- भिलाई इस्पात संयंत्र में एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता-2025 उद्घाटित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड-एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन समारोह 01 जुलाई 2025 को प्रात: भिलाई निवास के एमपी हॉल में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, अध्यक्ष (सेफी, ओए एवं बीएसपी शतरंज क्लब) एन.के. बंछोर, पूर्व ओलंपियन एवं उप महाप्रबंधक (एससीसीए) राजेन्द्र प्रसाद व मुख्य महाप्रबंधक (आरआईएनएल) तपन कुमार घोष उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उप प्रबंधक (एससीसीए) अभिजीत भौमिक, भिलाई शतरंज क्लब के सचिव अलंकार भिवगड़े एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक गाएंगगे हिंदी और गैर हिंदी में गाना, आप जरूर आना
प्रतियोगिता में देश के प्रमुख इस्पात संयंत्रों से कुल 9 टीमों ने भाग लिया है, जिनमें भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर स्टील प्लांट, टाटा स्टील, इस्पात इस्को बर्नपुर, सेलम स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, जेएसयू स्टील लिमिटेड, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड एवं विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट की टीमें शामिल हैं। यह प्रतियोगिता शतरंज फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार खेली जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान
अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि पवन कुमार ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का भिलाई की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि शतरंज जैसी बौद्धिक खेल प्रतियोगिताएं न केवल मानसिक सतर्कता को विकसित करती हैं, बल्कि संयंत्रों के बीच सौहार्द, सहभागिता और खेल भावना को भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को संदेश दिया कि वे प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों से सीखें और दोस्ती की मजबूत नींव भी रखें। उन्होंने इस आयोजन की सफलता की कामना करते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान
विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने संबोधन में इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करें और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता का आनंद लें।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर
प्रतियोगिता का संचालन एससीसीए विभाग के सुप्रियो सेन ने किया। प्रतियोगिता का समापन समारोह 03 जुलाई 2025 को संध्या 03:00 बजे भिलाई निवास में होगा।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा