शेयर बाजार: अडानी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ 97% गिरा, अडानी पोर्ट्स का लाभ बढ़ा 14%, पढ़ें इन कंपनियों का रिजल्ट

Stock Market: Net profit of Adani Enterprises fell by 97%, profit of Adani Ports increased by 14%, read the results of these companies
गेल (इंडिया) से भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 28% बढ़कर 4,082 करोड़ रुपये हो गया
  • एलएंडटी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये हो गया।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में शुक्रवार की सुबह निवेशकों के लिए फिलहाल, अच्छी दिख रही है। बाजार बंद होने तक क्या स्थिति होगी, यह देखने वाली बात होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल के बीच अडानी एंटरप्राइजेज का रिजल्ट घोषित किया गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 97% गिरकर 58 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

अडानी ग्रुप ने इसका कारण भी बताया है। कंपनी के मुताबिक यह गिरावट मुख्य रूप से वित्त लागत में 259% की वृद्धि और कोयला खनन और व्यापार क्षेत्र में कम राजस्व के कारण हुई।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

वहीं, एलएंडटी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। बजाज फिनसर्व का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 3% बढ़कर 2,231 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। ब्याज आय 25% बढ़कर 17,409 करोड़ रुपये हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

इसी तरह अडानी पोर्ट्स से अच्छी खबर रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 53% बढ़कर 1,311 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 1,311 करोड़ रुपये रही। 1 जनवरी 2025 तक 71,100 करोड़ का आंकड़ा रहा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

बजाज होल्डिंग्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 6% बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 9% बढ़कर 5,214 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) 0.59% (0.70%) पर आ गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान

गेल (इंडिया) से भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 28% बढ़कर 4,082 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। लाभांश घोषित: 6.50 रुपये प्रति शेयर। रिकॉर्ड तिथि: 7 फरवरी।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T जर्मन कंपनी करेगी काम

मैक्स हेल्थकेयर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17% घटकर 239 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)।

ये खबर भी पढ़ें: सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

श्री सीमेंट्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 72% घटकर 193 करोड़ रुपये रह गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में)। टाटा कंज्यूमर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 279 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा (पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में)।

डाबर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 2% बढ़कर 522 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में)।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने