
- एलएंडटी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये हो गया।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में शुक्रवार की सुबह निवेशकों के लिए फिलहाल, अच्छी दिख रही है। बाजार बंद होने तक क्या स्थिति होगी, यह देखने वाली बात होगी।
स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल के बीच अडानी एंटरप्राइजेज का रिजल्ट घोषित किया गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 97% गिरकर 58 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)।
अडानी ग्रुप ने इसका कारण भी बताया है। कंपनी के मुताबिक यह गिरावट मुख्य रूप से वित्त लागत में 259% की वृद्धि और कोयला खनन और व्यापार क्षेत्र में कम राजस्व के कारण हुई।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
वहीं, एलएंडटी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। बजाज फिनसर्व का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 3% बढ़कर 2,231 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। ब्याज आय 25% बढ़कर 17,409 करोड़ रुपये हो गई।
इसी तरह अडानी पोर्ट्स से अच्छी खबर रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 53% बढ़कर 1,311 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 1,311 करोड़ रुपये रही। 1 जनवरी 2025 तक 71,100 करोड़ का आंकड़ा रहा।
बजाज होल्डिंग्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 6% बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 9% बढ़कर 5,214 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) 0.59% (0.70%) पर आ गया।
गेल (इंडिया) से भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 28% बढ़कर 4,082 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)। लाभांश घोषित: 6.50 रुपये प्रति शेयर। रिकॉर्ड तिथि: 7 फरवरी।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T व जर्मन कंपनी करेगी काम
मैक्स हेल्थकेयर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17% घटकर 239 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले)।
श्री सीमेंट्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 72% घटकर 193 करोड़ रुपये रह गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में)। टाटा कंज्यूमर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 279 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा (पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में)।
डाबर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 2% बढ़कर 522 करोड़ रुपये हो गया (पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में)।
ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने