कल्याण कॉलेज के स्टूडेंट्स पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा, देखी सदन की कार्यवाही, बहस और हमागहमी

Students of Kalyan College reached Chhattisgarh Vidhansabha, watched the proceedings, debates and commotion of the House
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अधिकारियों ने कल्याण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया।
  • -पत्रकारिता एवं जनसंचार और हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने प्रदेश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पंचायत को देखा।
  • -विधायी कार्य को समझा। विस अध्यक्ष, डिप्टी CM, MLA और अधिकारियों से पूछे कई सवाल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Kalyan Post Graduate College) के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और हिंदी विभाग से जुड़े बच्चों ने व्यवस्थापिका के विधायी कार्य को देखा और समझा भी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पंचायत में शून्यकाल से लेकर प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान विद्यार्थी सदन के अंदर ही रहे। सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच हुई जबरदस्त गहमागहमी के साथ मंत्रियों की चौतरफा घेरेबंदी को भी बच्चों ने देखा, जो विद्यार्थियों के लिए एकदम नया अनुभव रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान

इसके बाद विधानसभा के अधिकारियों ने कल्याण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया। लाइब्रेरी से लेकर सदन, आसंदी, कॉन्फ्रेंस हॉल की महत्ता बताई गई। नवा रायपुर में निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर के मॉडल से बच्चों को अवगत कराया गया। वहां मौजूद अत्याधुनिक सुविधाओं की बच्चों को जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए

बच्चों द्वारा पूछे जा रहे सवालों का अधिकारी लगातार जवाब देते हैं। विधानसभा देखकर विद्यार्थी काफी उत्साहित रहे। साथ ही बच्चों ने अगले सत्र में पुनः विधानसभा की कार्यवाही देखने की इच्छा जताई। विद्यार्थियों ने कहा कि यहां हम घूमने के मकसद से आए थे लेकिन निकलने के बाद समझ आया कि घूमने से कही ज्यादा हमें सिखने, जानने और विधायी व्यवस्था को आसानी से समझने का सुअवसर मिला।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

डिप्टी CM, विस अध्यक्ष और MLA से मिले

इसके बाद कल्याण कॉलेज के विद्यार्थी से विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह बच्चों से मिलने आए। फोटो खिंचवाई और कहा कि कल्याण कॉलेज का काफी नाम है। दुर्ग-भिलाई के बच्चों का विभिन्न क्षेत्र में दबदबा है। मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री और दुर्ग के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कल्याण कॉलेज के बच्चों से संवाद किया। उन्होंने एक-एक बच्चें से पूछा कि नेता कौन बनना चाहता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन ने मौजूद अधिकारियों को बताया कि मैं भी कल्याण कॉलेज का स्टूडेंट हूं। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बच्चों से विषय संबंधी चर्ची की। साथ ही मीडिया जगत में राष्ट्रीय फलक पर हो रहे बदलावों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके बाद बच्चे सीनियर रिपोर्टर आकाश शुक्ला, सीनियर रिपोर्टर निलेश त्रिपाठी, निधि प्रसाद, योगेश मिश्रा, वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट अंकिता शर्मा, देवेश तिवारी सहित सुरक्षाधिकारी वरिष्ठ पत्रकारों और भिलाई से ताल्लुक रखने वाले कई अफसरों और जनप्रतिनिधियों से बच्चों ने संवाद किया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

कॉलेज प्रबंधन का रहा मार्गदर्शन

कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, हिंदी विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा के मार्गदर्शन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

पहली बार छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पंचायत को देखकर बच्चें काफी उत्साहित रहे। रायपुर से भिलाई लौटते तक बच्चें कौतूहल से भरे प्रश्न पूछते रहे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने बेहद करीब से छत्तीसगढ़ विधानसभा को देखने, जानने, समझने और भ्रमण करने का मौका मिला।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

करीब से जानने मिला। विद्यार्थी करीब 35 मिनट सदन की कार्यवाही को देखा। इस दौरान सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा हिंदी विभाग के विद्यार्थियों में ऋषि सोनी, शिवराज ताम्रकार, नेहा सिक्का, सोनिया महतो, श्वेता साहू, तनु, वाय.संध्या, स्वाति यादव, निकिता गजभिए, निधि वर्मा, बमलेश साहू, सतनी आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला