दुर्ग-भिलाई के कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा हॉस्टल, इस प्रोसेस को ऑनलाइन करें अप्लाई

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग जिले में बाहर से आकर अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को रहने के लिए हॉस्टल की फैसिलिटी मिलेगी। दुर्ग जिले के कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकते है। इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा। आगामी 30 अक्टूबर तक डेट तय किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: चश्मा उतारने में मदद करेगी ये Eye Drop, पढ़ें काम की खबर

आकादमिक सत्र 2024-25 के लिए दुर्ग जिले में संचालित मान्यता प्राप्त सभी शासकीय या फिर प्राइवेट यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, ITI में पढ़ रहे अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कैटेगरी के स्टूडेंट्स जो डिपार्टमेंट द्वारा चल रहे पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते है। वे पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति लॉक करने की कार्यवाही वेबसाइट www.postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: IMD ने क्यों बढ़ाया मानसून सीजन, जानें बड़ी वजह

दुर्ग जिला स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों के द्वारा 30 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुऱ : चक्रधर समारोह 2024 : कथक और ओडिसी नृत्य ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

प्राइवेट इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रस्ताव लॉक और शासकीय संस्था द्वारा स्वीकृति लॉक कर 14 नवंबर 2024 तक जरूरी अभिलेख कार्यालय में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और किसी भी तरह की प्रक्रिया नहीं हो पाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : Bhilai में प्रशासन का बहुत बड़ा एक्शन, मजार कैंपस में चला बुलडोजर, जमींदोज हुआ गुंबद, देखिए Video

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें