Swami Vivekananda Jayanti: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चला विवेकानंद की राह, पढ़िए डिटेल

  • सेफी, चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने संबोधित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट (BSP Officers Education and Welfare Trust) के तत्वाधान में सेक्टर 10 स्थित स्वामी विवेकानंद सेवा केंद्र में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS

सेफी चेयरमैन तथा बीएसपी ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में ओए के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार,उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह तथा अखिलेश मिश्रा सचिव द्वय संजय तिवारी तथा जेपी शर्मा, सहित सेवा फाउंडेशन के एसके जैन, संजीव नैय्यर, मुकेश गुप्ता, सत्यवान नायक सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 में धमाका, हॉट मेटल बिखरा बाहर, अफरा-तफरी

स्वामी विवेकानंद के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर स्वामी विवेकानंद जयंती में अपनी भागीदारी दी।

सेफी, चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने स्वागत उद्बोधन तथा स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हमें श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान

स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि “जीव सेवा ही, शिव सेवा है।”इसी भाव को ध्यान में रखते हुए ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर विकलांग बच्चों के कल्याण हेतु स्वामी विवेकानंद सेवा केंद्र का शुभारंभ किया है।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट

मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत है उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सामाजिक सेवा का यह बीड़ा उठाया है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी न्यूज: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल में सेफ्टी पर खास इवेंट

इसी क्रम में सेवा फाउंडेशन के एस के जैन ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानव सेवा को सर्वोपरि माना है। आज सेवा फाउंडेशन भी ऑफिसर्स एसोसिएशन के इस प्रयास में अपनी सहभागिता देते हुए इस सेवा कार्य को बखूबी अंजाम देने हेतु कृत संकल्पित है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट विरोध-प्रदर्शन से नहीं थमने वाला, कब्जेदारों को खदेड़ने का अभियान रहेगा जारी

कार्यक्रम के अंत में ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे हृदय सम्राट है। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग आज हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। यही वजह है कि ऑफिसर्स एसोसिएशन अपने सामाजिक कार्यों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ अंजाम देते आ रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवान नायक ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के युवा कर्मी चाहते हैं अंडमान निकोबार की सैर, कॅरियर ग्रोथ, प्रमोशन, पढ़िए जीएम से और क्या कहा