बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के टेबल कैलेंडर 2025 का विमोचन, DIC-ED बने गवाह

Table calendar 2025 of BSP Officers Association released, DIC-ED became witnesses (2)
इस्पात बिरादरी को अपने दैनिक कार्यों में मदद मिल सके तथा अवकाश आदि लेने में सुविधा हो, इसको ध्यान में रखकर कैलेंडर तैयार हुआ।

आफिसर्स एसोसिएशन अधिकारियों एवं भिलाई बिरादरी के हितों एवं सुविधाओं के लिए विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराने निरंतर प्रयासरत रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा टेबल कैलेंडर 2025 का प्रकाशन भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों एवं कार्मिकों के सुविधा के लिए किया गया है। इस कैलेंडर में भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा घोषित वर्ष 2025 के अवकाश, तिथियों को समायोजित किया गया है, जिससे यह कैलेंडर सभी कार्मिकों के लिए अत्यंत उपयोगी हो जाती है।

इस टेबल कैलेंडर 2025 का विधिवत विमोचन निदेशक प्रभारी अर्निबान दासगुप्ता, ईडी (वर्क्स) अंजनी कुमार, ईडी (फाइनेंस) एके. पंडा, ईडी (एच आर) पवन कुमार, ईडी (प्रोजेक्ट) एस. मुखोपाध्याय, ईडी (एम एम) ए.के. चक्रवर्ती, ईडी (माइंस) विपिन कुमार गिरी, ईडी (मेडिकल) ए. रविन्द्रनाथ, ईडी (आपरेशन) राकेश कुमार के द्वारा इस्पात भवन के प्रागंण में किया गया।

इस विमोचन में आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव परविंदर सिंह सहित उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय तिवारी व जे पी शर्मा उपस्थित थे।

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन अधिकारियों एवं भिलाई बिरादरी के हितों एवं सुविधाओं के लिए विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराने निरंतर प्रयासरत रहेगी। इसी क्रम में इस वर्ष टेबल कैलेंडर 2025 का प्रकाशन किया गया है, जिससे इस्पात बिरादरी को अपने दैनिक कार्यों में मदद मिल सके तथा अवकाश आदि लेने में सुविधा हो।