Suchnaji

आंखों में आंसू, जुबां पर सरकार को कोसने वाले शब्द, हे प्रभु…! बजट में ये क्या हो गया EPS 95 पेंशन के साथ

आंखों में आंसू, जुबां पर सरकार को कोसने वाले शब्द, हे प्रभु…! बजट में ये क्या हो गया EPS 95 पेंशन के साथ
  • सीबीटी में अब कुछ नहीं है। कहां से उम्मीद करें। 10 साल से संघर्ष ही संघर्ष। कोई नतीजा नहीं, फिर भी हम मरते दम तक संघर्ष का दावा।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। देश के करीब 78 लाख पेंशनभोगियों की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सातवें बजट पर थी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से नाराज पेंशनर्स को उम्मीद थी कि बजट में कुछ खास होगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें बधाई हो…ईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू, 18 लाख मिला एरियर

बजट भाषण सुनने के बाद पेंशनभोगी जस्टिन स्टैनिस्लॉस ने भड़ास निकालते हुए मन की बात लिखी-सीबीटी में अब कुछ नहीं है, बस कुछ नहीं है। अब कहां से उम्मीद करें। 10 साल से संघर्ष ही संघर्ष। कोई नतीजा नहीं, फिर भी हम मरते दम तक संघर्ष करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

पेंशनभोगियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms of Pensioners) के एडमिन मोनीश गुहा भी काफी मायूस हैं। उन्होंने लिखा-उम्मीद है और मुझे यकीन है कि कोई भी हमारे कंधे पर बंदूक रखकर अपना राजनीतिक कैरियर नहीं बना रहा है।

ये खबर भी पढ़ें Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका, 2500 पोस्ट, तगड़ी Salary, ऐसे करें Apply

कोई उम्मीद नहीं है, बिल्कुल प्रिय मित्रों ईपीएफ पेंशनर्स का ईपीएफ विभाग (EPF Department) द्वारा एकत्रित अंशदान और उस पर मिलने वाला ब्याज ही एमपी, एमएलए, मंत्री और उनके नीचे के कर्मचारियों को प्रतिमाह 127000 रुपए देता है, जो उनके वेतन से कोई योगदान नहीं देते है।

ये खबर भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्रालय से ESI और EPF पर बड़ी खबर, BMS ने मांगा 5000 रुपए न्यूनतम पेंशन

हर 5 साल के कार्यकाल में वे पेंशन के रूप में कई लाख कमा रहे हैं और यह आजीवन चलता रहेगा, इसलिए वे पुराने ईपीएफ पेंशनर्स (EPF Pensioners) को पेंशन देने के लिए कभी सहमत नहीं होते हैं। शर्म आती है। मंत्रियों को शर्म आती है, मंत्री पद से हटकर एमपी, एमएलए, पद और खेती या खेती करना हमें भारत में ऐसे नेता नहीं चाहिए। राष्ट्रीय मजदूर समूह स्वार्थी लालची और गरीब पेंशनर्स के खून के प्यासे शर्म आती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

ब्रह्माजी राव वसंतराव ने लिखा-हम सब प्रार्थना करें हम सब जपें…हे प्रभु, भगवान श्री राम के दूत, कृपया हमें आशीर्वाद दें, ताकि असंभव संभव हो जाए। यह मंत्र सरल है लेकिन बहुत शक्तिशाली है।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117