SAIL SC-ST कर्मचारियों की समस्याओं का पिटारा खुला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के सामने, जल्द आएंगे भिलाई

  • सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। बीएसपी एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन भिलाई (BSP SC/ST Employees Association Bhilai का प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष कोमल प्रसाद और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

अनिल कुमार खेलवार-कोषाध्यक्ष , सेल फेडरेशन केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष गोरंगों मण्डल के नेतृत्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप

सेल एससी-एसटी कर्मचारियों (SAIL SC ST Employees) के मामलों प़र विस्तार से चर्चा किया गयाI किशोर मकवाना ने कहा कि जिन कर्मचारियों का समस्यों का समाधान नहीं होता वह फेडेरेशन के द्वारा अपनी आवेदन राष्ट्रीय अनु जाति आयोग को दे सकते हैंl उनकी सभी समस्याओं पर राष्ट्रिय आयोग द्वारा विधिवत अविलंब कार्यवाही की जाएगी। बीएसपी एस/एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेल फेडरेसन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने किशोर मकवाना को भिलाई आने का न्योता दिया। जिसको अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार कियाl

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

इस अवसर पर फेडरेशन केन्द्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष गौतम दास (बर्नपुर), महासचिव श्रीनिवास (भद्रावती), कोषाध्यक्ष सुंदर कृष्णन उपकोषाध्यक्ष नारायण मंडी, उपसचिव भगबन शेट्टी (राऊरकेला), शम्भू कुमार, करतार सामंत (बोकारो स्टील प्लांट) रंजय पासवान (चास नाला), काशीनाथ मराण्डी (बर्णपुर), सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित थे l

ये खबर भी पढ़ें : Big News: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट, 5 सीट से दुर्ग जिले के नेता लड़ रहे चुनाव