साल का पहला दिन भिलाई और Bokaro Steel Plant में रहा खास, DIC-ED रहे साथ

  • बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी तथा अन्य अधिशासी निदेशकगणों ने इस्पातकर्मियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने नववर्ष के पहले दिन, इस्पात भवन परिसर (Ispat Bhawan Building) में सुरक्षा ध्वज फहराकर, संयंत्र बिरादरी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सुरक्षा जागरूकता माह का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: सत्ता से बाहर होते ही हसदेव के पेड़ों की कटाई की जांच कराएगी कांग्रेस

सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने का आग्रह किया। जनवरी महीने को सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस तारतम्य में संयंत्र के सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा 01 जनवरी, 2024 को सुरक्षा जागरूकता माह-2024 का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : CG PSC Exam 2023-24: CG PSC में टॉप करके भी नहीं बन पाएंगे DSP, जानें बड़ी वजह, एप्लीकेशन की आज लास्ट डेट

ध्वजारोहण के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग) एसके अग्रवाल ने सुरक्षा शपथ दिलवाई। इसके उपरांत अनिर्बान दासगुप्ता एवं उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने, सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा तैयार किये गए सेफ्टी ऑडिट शेडयूल कैलेंडर का विमोचन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, पलटी ट्रेन, रेलवे ट्रैफिक जाम, बीएसपी पर असर

इस अवसर पर अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारीगण एवं विभिन्न श्रमिक संगठनो के पदाधिकरी और प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: RDA के LIG फ्लैट्स, आवासीय-व्यावसायिक भूखंडों की लोगों में भारी मांग

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा, कि संयंत्र मे विभिन्न विभागों एवं परियोजनाओं के क्षेत्र मे कार्यरत सभी नियमित एवं ठेका श्रमिकों की सुरक्षा के लिये, सभी आवश्यक प्रबंध किये जायें, ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य प्रणाली के प्रोटोकॉल को अपनाते हुए हर क्षेत्र में सुरक्षित कार्य करने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

उन्होंने कहा, हमें अपने क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए बेहतर हॉउसकीपिंग एवं पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। संयंत्र में शून्य सहनशीलता नियम को लागू किया गया है, जिसका हम सभी को सख्ती से पालन करना है। मुझे विश्वास है कि भिलाई बिरादरी, स्वास्थ्य व सुरक्षा मानकों के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये, दुर्घटनारहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प जारी, 6 जनवरी तक मौका

इसके उपरांत, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, संयंत्र भवन में भी सुरक्षा ध्वज फहराया। इसी कड़ी में जनवरी माह में, संयंत्र स्तर पर विभिन्न सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 02 जनवरी को संयंत्र के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में सुरक्षा ध्वज फहराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : CM के पूर्वज की जान गई थी टाइगर के हमले में, विष्णु ने की बाघ स्वरूप देव की पूजा, पढ़िए स्टोरी

इधर-बोकारो में इस्पातकर्मियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

बोकारो। नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी तथा अन्य अधिशासी निदेशकगणों ने इस्पातकर्मियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। विभिन्न विभागों में उनके भ्रमण के दौरान उनके साथ संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

श्री तिवारी व वरीय अधिकारियों ने सबसे पहले इस्पात भवन परिसर (Ispat Building Complex) तथा बोकारो जेनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में कर्मियों से भेंट कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। तदुपरांत उन्होंने संयंत्र के विभिन्न शॉप का दौरा कर कर्मचारियों से मुलाक़ात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP, विरोधी पार्टी के नेताओं की होगी ज्वॉइनिंग, पार्टी ज्वाइनिंग टोली तैयार

इस दौरान कर्मियों ने भी बड़ी गर्मजोशी से वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। संयंत्र भ्रमण के दौरान अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री तिवारी ने बीएसएल सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के द्वारा तैयार की गई सेफ़्टी कैलेंडर 2024 का लोकार्पण भी किया।

ये खबर भी पढ़ें : CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विभागों के बंटवारे में देरी की कांग्रेस कर रही आलोचना, BJP में अंदरखाने हो रही चर्चाएं