इंटरनेशनल Quality Circle Competition में देश का नाम रोशन करने चीन जा रही Bhilai Steel Plant की टीम

SAIL कॉरपोरेट ऑफिस द्वारा चयन किया गया है। 28 अक्टूबर को टीम के सदस्य चीन हो रहे रवाना

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट की एक टीम देश का नाम चीन में रोशन करने जा रही है। बीएसपी के बार एंड रॉड मिल की टीम सारथी के सदस्य शनिवार को चीन के लिए रवाना हो रहे हैं।

दीपेश कुमार चुग, धनराज साहू, शुभम शिंदे, कुंते लाल, यशवंत कुमार का चयन पूरे भिलाई स्टील प्लांट से इंटरनेशनल क्वालिटी सर्कल कन्वेंशन में भाग लेने के लिए SAIL कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली द्वारा किया गया है।

यह इवेंट 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चीन के बीजिंग शहर में होगा। टीम सारथी को 28 तारीख को रायपुर से दिल्ली फ्लाइट से, फिर दिल्ली से हांगकांग जाएगी। फिर उसके बाद बीजिंग की फ्लाइट है।

इस तरह हुआ टीम में सदस्याें का चयन

यात्रा का पूरा प्रबंध भिलाई स्टील प्रबंधन द्वारा किया गया है। बता दें कि टीम सारथी का चयन भिलाई स्टील प्लांट की 43 से ज्यादा टीमों में से किया गया है।

क्वालिटी सर्कल की यह प्रतियोगिता 4 स्टेजेस में होती है। सबसे पहले इन प्लांट प्रतियोगिता होती है। फिर चैप्टर प्रतियोगिता होती है। फिर नेशनल लेवल की प्रतिस्पर्धा होती है।

2022 की जीत ने दिलाई पहचान 

टीम सारथी ने औरंगाबाद में 2022 में हुए नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। भिलाई स्टील प्लांट की सभी टीमों में 200 में से 182 नम्बर लाकर टॉप किया था। इसीलिए इस टीम का चयन चीन जाने के लिए सेल प्रबंधन द्वारा किया गया है।

जानिए के नेतृत्व में टीम जा रही चीन 

टीम सारथी बीएसपी के बीई डिपार्टमेंट के महाप्रंधक मुकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में चीन जा रही है। टीम के लीडर दीपेश कुमार चुग ने बताया कि उनकी टीम ने इस स्तर तक पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत की है। ड्यूटी के बाद देर रात तक जाग कर मेहनत करना आज रंग ला रहा है, जिसके लिए हम सभी विशेष रूप से हमारे टीम के मार्गदर्शक अनिल कुमार द्विवेदी का दिल से धन्यवाद।

टीम के सदस्यों की जुबानी पूरी कहानी

टीम के डिप्टी लीडर धनराज साहू ने बताया कि सेल में किसी नॉन एक्स को कंपनी की तरफ से विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिलना बहुत ही रेयर है। और उनकी टीम को यह अवसर क्वालिटी सर्कल के मंच ने प्रदान किया, जिसके लिए वह बीएसपी के Buiness Excellence Department के मुकेश दुबे व सुनील देशमुख की खास भूमिका है।

टीम के सदस्य इन्हें दे रहे श्रेय 

टीम के मेंबर शुभम शिंदे ने कहा कि ये सफलता उनकी टीम को उनके पहले प्रोजेक्ट के हर स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करने व उनके फेसिलिटेटर अनिल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन के बदौलत हासिल हुई है।

बीजिंग में इंटरनेशनल कंपीटीशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। और हमें पूरा यकीन है कि हम वहा भी गोल्ड अवार्ड जीत कर अपने देश का नाम रोशन करेंगे।

टीम के अन्य दो मेंबर कुंतेलाल व यशवंत कुमार सहित पूरी टीम ने कहा कि हम हमारे बीआरएम के CGM मुकेश गुप्ता व ऑपरेशन के प्रमुख सचिदानंद त्रिपाठी के मार्गदर्शन से ही यह संभव होने जा रहा है।