- डॉ. अम्बेडकर के बड़े भाई आनंद की भूमिका छत्तीसगढ़ से मुंबई फिल्म जगत में स्थापित हो चुके ओंकार दास मानिकपुरी (नत्था) निभा रहे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। संविधान निर्माता डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर पर फीचर फिल्म बननी शुरू हो गई है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बीएसपी (BSP) द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) के डाक्टर उदय बाबा साहब की भूमिका निभा रहे हैं। बर्न वार्ड के प्रभारी डाक्टर उदय मुख्य किरदार में हैं।
नीतू राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली सामाजिक फिल्म ‘त्यागमूर्ति माता रमाई’ की शूटिंग इस्पात नगरी भिलाई में शुरू हो गई है। सामाजिक उद्देश्य को लेकर बनाई जा रही इस फिल्म में मुंबई के जाने-माने चेहरों के अलावा भिलाई व छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख कलाकार भूमिकाएं निभा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant को मिला एक और नेशनल अवॉर्ड
फिल्म की प्रमुख हिस्सों की शूटिंग के लिए 8 दिन का शेड्यूल भिलाई में शुरू हुआ है, जिसके लिए अत्याधुनिक कैमरों और उच्च प्रशिक्षित टीम के साथ कलाकार-तकनीशियन आए हुए हैं।
भिलाई में डॉ. अम्बेडकर और उनके पिता के बीच के भावनात्मक दृश्यों को फिल्माने के साथ शूटिंग शुरू की गई। जिसमें डॉ. अम्बेडकर के बड़ौदा नरेश के पास नौकरी के लिए जाने के दौरान अपने पिता से अनुमति लेने के संवाद थे।
इनमें पिता के सहमत नहीं होने पर पत्नी रमाई और बड़े भाई आनंद द्वारा डा. अम्बेडकर के पक्ष में दलील दिए जाने के भावुक दृश्य शामिल था।
फिल्म के विभिन्न दृश्यों के लिए दुर्ग के पार्षद अजीत वैद्य, विजय बोरकर और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बालोद से आए वामन राव वानखेडे ने क्लैप दिया। फिल्म में डा. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रभावी भूमिका इस्पात नगरी भिलाई के सेवाभावी चिकित्सक डॉ. उदय धाबर्डे निभा रहे हैं।
वहीं, माता रमाई की भूमिका में डा. उदय की पत्नी प्रेरणा नजर आएंगी। डॉ. अम्बेडकर के बड़े भाई आनंद की भूमिका छत्तीसगढ़ से मुंबई फिल्म जगत में स्थापित हो चुके ओंकार दास मानिकपुरी (नत्था) और उनकी पत्नी लक्ष्मी की भूमिका अदिति श्रीवास्तव ने निभाई है। डॉ. अम्बेडकर के पिता रामजी अम्बेडकर की भूमिका औरंगाबाद से आए वरिष्ठ रंगकर्मी संजय बंसोड़ कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: वायर रॉड मिल ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड
डायरेक्टर कबीर दास के निर्देशन में बन रही फिल्म
डायरेक्टर कबीर दास के निर्देशन में बन रही इस महत्वाकांक्षी फिल्म के कैमरामैन बॉलीवुड से आए सुमित और साउंड रिकॉर्डिस्ट मुंबई के बाबू भाई हैं। वहीं, गेटअप आर्टिस्ट की जिम्मेदारी मुंबई के गुड्डू दादा निभा रहे हैं, जो जीनत अमान और रंभा सहित कई स्थापित कलाकारों का मेकअप कर चुके हैं।
भिलाई-दुर्ग व राजनांदगांव में 8 दिन की शूटिंग शेड्यूल
भिलाई-दुर्ग व राजनांदगांव में 8 दिन की शूटिंग के शेड्यूल में माता रमाई का बचपन, डा. अम्बेडकर का विवाह और बड़ोदा नरेश की छात्रवृत्ति के प्रसंग को फिल्माने की तैयारी है। इसके लिए झिरिया पारा रूआबांधा, सेक्टर-6 बीएसपी स्कूल स्थित अम्बेडकर भवन, दुर्ग में फिल्मिस्तान और राजनांदगांव सहित अन्य स्थानों पर शूटिंग होगी।
ये खबर भी पढ़ें : तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी का मामला फिर गरमाया, थाने पहुंचे कुछ रहवासी
जानिए नत्था ने क्या कहा…
फिल्म की शूटिंग के दौरान नए कलाकारों की तैयारी से संतुष्ट नजर आए ओंकार दास मानिकपुरी ने कहा कि पहली बार कैमरे का सामना कर रहे डा. उदय और प्रेरणा का अभिनय परिपक्वता लिए हुए हैं। मानिकपुरी ने उम्मीद जताई कि फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
ये खबर भी पढ़ें : स्टील PSU को बचाने SEFI ने दिया मेगा मर्जर का सुझाव, PM Modi ने लिया संज्ञान