Bokaro Steel Plant पहुंचे भारत सरकार के सतर्कता आयुक्त एएस राजीव, पढ़िए मामला

  • सतर्कता आयुक्त ने बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भारत सरकार केंद्रीय सतर्कता आयोग (Government of India Central Vigilance Commission) के आयुक्त एएस राजीव का बोकारो स्टील प्लांट (BOkaro Steel Plant) में हैं। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता भी उनके साथ थे। सतर्कता आयुक्त एएस राजीव के बोकारो आगमन पर बोकारो निवास में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ हॉनर प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: यूरोकोक ग्लोबल समिट: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस रहीं आस्ट्रिया में मुख्य वक्ता, जानिए क्या कहा…

अपने बोकारो दौरे के क्रम में सतर्कता आयुक्त ने सर्वप्रथम बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के एसीवीओ ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी

इसके उपरान्त सतर्कता आयुक्त एवं सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कोक ओवन (Coke Oven), ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II & सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-III जैसे कुछ प्रमुख शॉप्स का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News : वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद दुर्ग से चलेगी मेट्रो, नागपुर का सफर होगा आसान

बोकारो से प्रस्थान करने से पूर्व सतर्कता आयुक्त ने बोकारो निवास में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता ने भी बोकारो से प्रस्थान करने से पूर्व अलग से आयोजित एक बैठक में बीएसएल और एसआरयू के सतर्कता विभाग के अधिकारियों से मुलाक़ात की।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ट्रेनी को 21200 रुपए और नियमित कर्मचारियों के खाते में आ रहा 26500 SAIL बोनस

 

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें