वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को सर्वाधिक करदाता का अवार्ड, दिया 4010.49 करोड़ टैक्स

Western Coalfields Limited gets the highest taxpayer award, pays Rs 4010.49 crore tax
  • ‘GST दिवस 2025’ पर नागपुर क्षेत्र में सर्वाधिक करदाता का अवार्ड।
  • लगातार आठवें वर्ष वेकोलि ने हासिल किया यह अवार्ड।
  • नगद एवं ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का समावेश है।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) (Western Coalfields Limited) को ‘GST दिवस 2025’ के अवसर पर नागपुर क्षेत्र का सर्वाधिक करदाता होने के लिए विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

यह सम्मान केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के प्रधान आयुक्त अतुल रतोगी द्वारा प्रदान किया गया, जिसे वेकोलि की ओर से महाप्रबंधक (वित्त) बी. इंदिरा ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि लगातार आठवें वर्ष वेकोलि को नागपुर क्षेत्र का सर्वाधिक करदाता होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

इस अवार्ड को निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष द्वारा वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जेपी. द्विवेदी को औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस अवसर पर वेकोलि के सभी निदेशक तथा वित्त टीम के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, वेकोलि द्वारा कुल 4,010.49 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया गया, जिसमें नगद एवं ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का समावेश है। यह उपलब्धि पारदर्शी वित्तीय प्रणाली, राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता एवं एक उत्तरदायी कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में वेकोलि की सकारात्मक भूमिका को दर्शाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही