Women in Public Sector: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की महिला कार्मिकों ने जीता द्वितीय सर्वोत्कृष्ट उपक्रम पुरस्कार

Women in Public Sector: Women employees of Western Coalfields Limited won the second Best Enterprise Award
वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) की 35वीं राष्ट्रीय बैठक में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को द्वितीय सर्वोत्कृष्ट उपक्रम पुरस्कार।
  • जेपी द्विवेदी ने विप्स डब्लूसीएल को बधाई देते हुए उनके द्वारा वर्ष भर किए सकारात्मक कार्यों की सराहना की।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) की 35वीं राष्ट्रीय बैठक के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) को द्वितीय सर्वोत्कृष्ट उपक्रम पुरस्कार से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 13 प्रतिभागियों के बीच वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

यह पुरस्कार महिला आयोग की अध्यक्षा विजया किशोर रहाटकर एवं स्कोप के महानिदेशक अतुल सोबती द्वारा प्रदान किया गया। वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (वेस्टर्न रीजन) की अध्यक्षा अनुपमा टेमुर्निकर, मेधा हरदास, ज्योति वर्मा, अंकिता घोष एवं अन्य विप्स की सदस्यों ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

पुरस्कार जीतने के उपरान्त, विप्स डब्लूसीएल की टीम ने सीएमडी, डब्लूसीएल, श्री जे. पी. द्विवेदी एवं निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे से शुक्रवार को भेंट कर उन्हें अपने कार्यों की जानकारी दी। जेपी द्विवेदी ने विप्स डब्लूसीएल को बधाई देते हुए उनके द्वारा वर्ष भर किए सकारात्मक कार्यों की सराहना की। उन्होंने विप्स के सभी सदस्यों से अपना उत्कृष्ट कार्य जारी रखने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

विप्स की राष्ट्रीय बैठक में वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (वेस्टर्न रीजन) की अध्यक्षा एवं मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अनुपमा टेमुर्णिकर को आगामी कार्यकाल वर्ष 2025-2027 के लिए विप्स की राष्ट्रीय महासचिव के रूप में चुना गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन