- भिलाई इस्पात संयंत्र से अप्रैल 2024 में कुल 126 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें 4 कार्यपालक, 117 गैर-कार्यपालक शामिल है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) की सेवा से अप्रैल 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे गैर-कार्यपालकों को 30 अप्रैल 2024 को सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कलामंदिर में आयोजित गरिमामयी समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने भावभीनी विदाई दी।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: BMS लोकसभा चुनाव में करेगा शत प्रतिशत मतदान, लिया
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्सनल नॉन-वर्क्स एवं माइंस) एसके सोनी, खेल विभाग के मुखिया एसआर जाखड उपस्थित थे।
कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने सेवानिवृत्त होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
ये खबर भी पढ़ें : Pension: क्या है सदस्य पेंशन? बेहद आसानी से ऐसे ले सकते है जबरदस्त स्कीम का लाभ
इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) की सेवा से अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) से अप्रैल 2024 में कुल 126 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें 4 कार्यपालक, 117 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में खदान बिरादरी के 5 सदस्य भी शामिल हैं। संयंत्र के विभिन्न विभागों और खनिज नगरों में पदस्थ कुल 117 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हुए।
ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! भिलाई स्टील प्लांट के मज़दूरों को अब मिलेगा 1400 रुपए