भिलाई स्टील प्लांट से 186 कर्मचारी-अधिकारी रिटायर, टीए बिल्डिंग से श्रीकांत की विदाई, डांस करते रहे अधिकारी

  • सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) की सेवा से जून 2025 माह में कुल 186 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के 12 सदस्यों सहित 21 कार्यपालक व 165 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

Vansh Bahadur

30 जून 2025 को महात्मा गाँधी कला मंदिर में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर और उप महाप्रबंधक (एचआर-एस, सी एंड सीए) राजेंद्र प्रसाद ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

जून 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एनके बंछोर ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

इधर-टीए बिल्डिंग में विदाई समारोह बना यादगार

छत्तीसगढ़ पंजा कुश्ती एवं रस्साकसी के महासचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीकांत भी बीएसपी से रिटायर हो गए। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में तैनात श्रीकांत को विदाई दी गई। नगर सेवा विभाग के कर्मी श्रीकांत ने संयंत्र में अपने किए गए कार्यों एवं सहकर्मियों के साथ मिले सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। अनुभाग ने उपहार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

इसी तरह इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के जीएम केके यादव ने भी उन्हें सम्मानित किया। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के जोनल प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मिलिंद बंसोड ने माहौल बना दिया। नगाड़े की थाप पर जमकर डांस करते नजर आए। इसके बाद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी श्रीकांत को घर तक छोड़ने गए।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

भिलाई के एक होटल में कृष्णा नन्द राय, आनंद साहू, पी एल साहू, घासी राम,किशुन साहू, डॉ पी आर वर्मा आदि ने श्रीकांत को सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस