Suchnaji

8th Central Pay Commission Latest News: आठवें वेतन आयोग, पेंशन पर सरकार के पास Representation, लेकिन…

8th Central Pay Commission Latest News: आठवें वेतन आयोग, पेंशन पर सरकार के पास Representation, लेकिन…
  • वर्तमान में, ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। 8th Central Pay Commission Latest News: आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (Eighth Central Pay Commission) के गठन का मामला राज्यसभा में उठ गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन और जावेद अली खान ने केंद्रीय कर्मचारियों के लि आठवें वेतन आयोग पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से सवाल किया। श्रमिक संगठनों और कर्मचारियों की अपेक्षाओं पर सरकार का क्या रुख है, इस पर जानकारी मांगी गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर: कार्मिकों की मेहनत से मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार

सवाल किया गया कि क्या सरकार को जून, 2024 के दौरान 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (Eighth Central Pay Commission) के गठन के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। अगर हां, तो ब्यौरा क्या है और उन पर अभ्यावेदन-वार क्या कार्रवाई की गई है। और देश में अभूतपूर्व मुद्रास्फीति के म‌द्देनजर सरकार, केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन में संशोधन के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन कब तक करेगी?

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 से खास खबर, बधाई हो

वित राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने जवाब दिया कि आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन करने के लिए जून, 2024 में दो अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में, ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: जूनियर आफिसर पात्रता और कॅरियर ग्रोथ पर बोकारो स्टील प्लांट में महामंथन

बता दें कि सातवें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था। इसको 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया था। वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee) की सैलरी, एलाउंस आदि की समीक्षा और बदलाव के लिए सिफारिश करती है। इसी की रिपोर्ट पर सरकार नया वेतनमान तय करती है।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग में SAIL BSP और क्रेडा बना रहा 200 KWP का सोलर पावर प्लांट, भूमिपूजन

इधर-केंद्रीय कर्मचारियों का कहना है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कर्मचारियों को दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते-डीए का इंतजार अब भी है। दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर तक की अवधि का भत्ता 4 फीसदी बढ़ने की संभावना है। यदि दावे सच साबित होते हैं तो कर्मचारियों का भत्ता 54 फीसदी हो जाएगा। वर्तमान में भत्ता 50 फीसदी ही है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर: कार्मिकों की मेहनत से मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117