- स्टील मेल्टिंग शॉप में मंगलवार सुबह कार्य के दौरान हादसा हुआ। तुलसी प्रजापति करीब 60 प्रतिशत झुलस गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की सुबह मंगलवार को हादसे से हुई। 47 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
पिघलता हुआ स्टील (Steel) मजदूर पर छिटक कर गिर गया, जिसकी वजह से दोनों पैर, हाथ और चेहरे पर जख्म हो गया है। प्लांट के अंदर झुलसे मजदूर को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) रेफर कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : BSP OA की नई टीम को बधाई देने पहुंचे एक्स ओए व एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी
स्टील मेल्टिंग शॉप (Steel Melting Shop) में मंगलवार सुबह कार्य के दौरान हादसा हुआ। बीएसपी कार्मिको के मुताबिक लैडल रिफाइनिंग फर्नेस में हादसा हुआ है। कन्वर्टर से हॉट मेटल को कास्टर में ले जाते हैं। इसके बीच रिफाइनिंग प्रॉसेस के समय ही हादसा हुआ है।
आर्गन लांचिंग के पाइप को लैडल के समीप करीब 20 फीट दूर लेकर जाने के दौरान लैडल से हाट मेटल छिटक कर तुलसी प्रजापति के हाथ पैरों पर गिरा। हाट मेटल को लाकर SMS-2 के LF-1 में दोबारा रिहिट किया जाता है।
दुर्ग जिले का रहने वाला तुलसी प्रजापति करीब 60 प्रतिशत झुलस गया है। 1500 डिग्री तापमान में हॉट मेटल (Hot Metal) छिटकने से मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे की वजह से अफरा-तफरी मच गई। हड़कंप के बीच उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।
इधर-हादसे के बाद से सेफ्टी डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गया है। इस तरह का हादसा दोबारा न होने पाए, इसके लिए विभागीय स्तर पर संवाद किया जा रहा है। मजदूरों को सुरक्षित कामकाज के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।