WCL के CMD जेपी द्विवेदी को SECL का अतिरिक्त प्रभार, कार्य संभालते ही एक्शन में, BHU से की है पढ़ाई

WCL CMD JP Dwivedi gets additional charge of SECL, in action as soon as he takes charge, studied from BHU
जेपी द्विवेदी को कोयला उद्योग में 3 दशकों से अधिक का अनुभव है जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों का अनुभव।
  • जेपी द्विवेदी, सीएमडी, एसईसीएल (अतिरिक्त प्रभार) ने किया पदभार ग्रहण, क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों व विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। वेस्टर्न कोल्फ़ील्ड्स नागपुर के सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी को एसईसीएल सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में आदेश कोयला मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। वे नियमित सीएमडी के आने तक सीएमडी एसईसीएल बने रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के 4 हजार समेत SAIL के 15 हजार अफसरों के खाते में पैसा, ये रही SEFI की जमीनी लड़ाई

जेपी द्विवेदी ने शनिवार को मुख्यालय बिलासपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। मुख्यालय आगमन पर निदेशक मण्डल, सीवीओ एवं विभागाध्यक्षों ने उनका स्वागत किया तथा सुरक्षा टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने आज मुख्यालय में एरिया जनरल मैनेजर्स व विभागाध्यक्षों की बैठक ली।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग फ्लॉवर शो का 2 दिन लूटिए मजा, देखिए गेंदे का जिराफ, महाकुंभ और पानी में फूलों की 3D रंगोली

पढ़ें जेपी द्विवेदी के बारे में

जय प्रकाश द्विवेदी वर्तमान में डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, वे डबल्यूसीएल के निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, वे सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के बोर्ड में भारत सरकार के नामित निदेशक के रूप में भी पद संभाल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल हड़ताल के लपेटे में बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स का एस-5 से एस-6 का प्रमोशन भी अटका, कॅरियर ग्रोथ पर झटका

जेपी द्विवेदी को कोयला उद्योग में 3 दशकों से अधिक का अनुभव है जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों में मेगा लेवल ओपनकास्ट के साथ-साथ भूमिगत कोयला खदानों के संचालन का कार्यानुभव शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: सो जा बेटा तेंदुआ आ जाएगा…भिलाई स्टील प्लांट में कहीं दुबका या गेट के बाहर गया तेंदुआ…?

उन्होंने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने के बाद 1986 में एक खनन इंजीनियर के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने एसईसीएल में 28 साल, ईसीएल में 4 साल और एनसीएल में 3 साल तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के वायर रॉड मिल में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, जंगल में घुसा है

उन्होंने 1999 में मार्केटिंग मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा पूरा किया और देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है जैसे : रूस में स्वचालन प्रणाली पर उन्नत प्रबंधन प्रशिक्षण, चीन और फ्रांस में उभरते वैश्विक वातावरण में विकास-उन्मुख नेतृत्व, दक्षिण अफ्रीका में निरंतर खनिक प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन में और टोरंटो, कनाडा में विश्व के प्रमुख खनिज अन्वेषण और खनन सम्मेलन में भाग लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए बुरी खबर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी सरकार मौन

उन्हें सभी प्रकार की कोयला खनन प्रौद्योगिकियों, ओपनकास्ट और भूमिगत खदानों में लॉन्गवॉल माइनिंग, कंटीन्यूअस माइनर्स जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ पारंपरिक भूमिगत खदानों में कैविंग और स्टोइंग विधियों का व्यापक अनुभव है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट सत्र में उठेंगे वक्फ, बैंकिंग, रेलवे संग 16 विधेयक, 36 पार्टियों के 52 नेताओं से मोदी सरकार ने ये कहा

उन्होंने ईसीएल की झांझरा भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर्स (सीएम) की शुरूआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों को विभिन्न मंचों से सम्मानित किया गया है और उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर पुरस्कार’ और सीआईएल द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र महाप्रबंधक – व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: 5-5 राज्यों की 3 समितियां गठित, Social Security Coverage का खास मॉडल, मार्च में होगा पेश