- खुर्सीपार के एमपीआर की तस्वीर जल्द बदलेगी। सड़क और लगे पोल पर साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे लोग राह चलते भजन और प्रवचन भी सुन सकेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सबसे सुंदर और हाईटेक सड़क भिलाई में बनने जा रही है। एमपीआर रोड खुर्सीपार (MPR Road Khursipar) में ऐसी एक सड़क बनाई जाएगी, जो शायद ही अब तक प्रदेश में भी कही बनी हो। भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव (MLA Devendra Yadav) विकास के नए-नए आयाम गढ़ने के लिए जाने जाते है। जिनहोंने कुछ ही साल में पूरे खुर्सीपार और छावनी क्षेत्र के वार्डों की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने ना सिर्फ ऐसे किसी सड़क की कल्पना की बल्कि उस कल्पना को साकार करने जा रहे है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के BRM ने तोड़ा अपना ही प्रोडक्शन रिकॉर्ड
खुर्सीपार की सबसे प्रमुख सड़क एमपीआर (MPR) की तस्वीर जल्द बदल रही है। सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। सड़क और लगे पोल पर साउंड सिस्टम (Sound System) भी लगाया जाएगा, जिससे लोग राह चलते भजन और प्रवचन भी सुन सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL चेयरमैन साहब…! Bonus के लिए जल्द बुलाएं मीटिंग, अब और न कराएं इंतजार
विधायक कार्यालय के मुताबिक इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से जो नेशनल हाईवे जैसे सड़कों पर लगाए जाने वाला रोड ब्लिंकिंग भी लगाया जाएगा। जो रात में जब जलेगा तो सड़क की खूबसूरती और क्षेत्र पर रहने वाले व चलने वाले लोगों को एक अलग ही अनुभूति प्रदान करेगा। इस सड़क के बनने के बाद से इस क्षेत्र की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी। इस सड़क को नेशनल हाइवे की तरह ही मजबूत और रोड इंजीनियरिंग के हिसाब से बनाया जाएगा।
रोप लाइट और स्ट्रीट लाइटों से रोशन होगा
एमपीआर रोड की खूबसूरती रातः में और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, क्योंकि रात में इस रोड पर लगे स्ट्रीट पोल में लगे दूधिया रोशनी से रोशन स्ट्रीट लाइट सड़कों को काफी सुंदर और मनमोहक बना देगा। इसके अलावा स्ट्रीट पोल पर रंग बिरंगी रोप लाइट भी लगाया जाएगा। जो तिरंगे के रंग से सजा होगा। जब यह लाइट रातः में जलेगी तो इसे देख कर लोगों के मन मे देश प्रेम और तिरंगे के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।
वर्टिकल फाउंटेन होगा आकर्षक का केंद्र
सरकारी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास एक वर्टिकल फाउंटेन भी निर्माण किया जाएगा, जो क्षेत्र के लिए सबसे सुंदर और आकर्षण का केंद्र होगा। वर्टिकल फाउंटेन जब रात में रंग बिरंगी लाइटों से चलेगी और वहां फाउंटेन में उठते पानी की बूंदे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। क्षेत्र का ऐसा एक पहला वर्टिकल फाउंटेन होगा, जो अब तक भिलाई में कहीं देखने को नहीं मिलता, जो कि क्षेत्र का बेहद खूबसूरत और आकर्षण होगा।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के विनोद नायर होंगे Volleyball Championship के मुख्य रेफरी
एसी वाला बस स्टॉप
सिर्फ इतना ही नहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) की पहल से खुर्सीपार के श्रीराम चौक पर एक ऐसा बस स्टैंड बनाया जाएगा। जहां ऐसी लगा होगा। यह बस स्टॉप पूरी तरह से वातानुकुलित रहेगा। यहां से स्कूल व काम पर जाने वाले लोग अपने बस का आराम से इंतजार कर सकेंगे, हालांकि इस एमपीआर रोड पर जहां-जहां बस स्टॉप की आवश्यकता है, वहां पर बस स्टॉप बनाए जाएंगे। लेकिन श्री राम चौक पर जो बस स्टॉप बनेगा वह वातानुकुलित रहेगा। ताकि बारिश, धूप के दिनों में लोगों को परेशानी ना हो और लोग आराम से बैठकर वहां अपने वाहन का इंतजार कर सके।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP के GM वेणु गोपाल के घर आई फर्जी CBI, 200 ग्राम सोना, 25 हजार कैश लेकर फरार
जनता की मांग पर विकास
हम भिलाई की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। भिलाई की जनता की मांग पर लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं। आज खुर्सीपार छावनी सहित पूरे भिलाई शहर का एक भी वार्ड ऐसा नहीं है। जहां विकास कार्य नहीं हुआ हो। करोड़ों के विकास किए गए हैं, स्कूल शिक्षा खेल स्वास्थ्य सड़क नाली से लेकर सभी जरूरी चीजों को ध्यान पर रखकर काम किया जा रहा है।
-देवेन्द्र यादव, विधायक भिलाई
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका