- पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, पूर्व विधायकों, वर्तमान विधायकों और ऐसे आदि दिग्गज, चर्चित चेहरों को कहां-कहां से प्रत्याशी बनाया है।
अंशुल तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) द्वारा चुनाव की जमकर तैयारी की जा रही है। पार्टी द्वारा अब तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें पहले लिस्ट में 21 और दूसरे लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम है।
आज हम आपको भाजपा के 90 में से घोषित 85 उम्मीदवारों के सामाजिक समीकरण बताने जा रहे है। किस जगह से भाजपा ने OBC, SC, ST और सामान्य वर्ग का समीकरण बैठाया है। जबकि यह भी आपको जानना जरूरी है कि पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, पूर्व विधायकों, वर्तमान विधायकों और ऐसे आदि दिग्गज, चर्चित चेहरों को कहां-कहां से प्रत्याशी बनाया है।
14 महिलाओं को दिया टिकट
बीजेपी ने 85 में से कुल 14 महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है। इसमें भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, चंद्रपुर से संयोगिता सिंह, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलूंगा से सुनीति राठिया, जशपुर से रायमुनि भगत, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, धमतरी से रंजना साहू, कोंडागांव से लता उसेंडी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाडे, प्रतापपुर से शकुंतला पोर्ते, सरायपाली से सरला कोसरिया, खुज्जी से गीता साहू, खल्लारी से अल्का चन्द्राकर और सामरी से उधेश्वरी पैकरा को मैदान में उतारा गया है।
90 सीटों वाले विधानसभा में अब तक 85 उम्मीदवारों की भाजपा की लिस्ट में 14 ही प्रत्याशी महिला है। इस लिहाज से 33 फीसदी महिला आरक्षण की वकालत करने वाली भाजपा ने 15 परसेंट तक ही महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।
पढ़िए यूथ फैक्टर
छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होने है। पहले चरण में सात और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। भाजपा द्वारा अब तक 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए गए है। भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो इन उम्मीदवारों में 34 प्रत्याशी युवा है। प्रदेश में करीब 66 परसेंट यूथ वोटर्स है। ऐेसे में बीजेपी आधे सीट पर भी युवाओं को उम्मीदवार नहीं बना पाई।
भाजपा की सूची पर नजर डालें तो यहां 50 प्रतिशत क्षेत्र में नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। 43 प्रत्याशी ऐसे है जो पहली दफा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है। जबकि बचे 42 उम्मीदवार पहले चुनाव लड़ चुके है।
पूर्व में चुनाव लड़ चुके 42 प्रत्याशियों में 12 प्रत्याशी ऐसे है जो निवर्तमान विधायक है। वहीं 19 ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है जो पहले विधायक रह चुके है। वहीं 15 ऐसे लोग है जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके है।
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस आज और कल कैंसिल, दुर्ग-नौतनवा दर्शनार्थियों के लिए रुकेगी मैहर स्टेशन पर
11 एमएलए को भी मिला टिकट
डॉ.रमन सिंह, बृहमोहन अग्रवाल, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, कृष्णमूर्ति बांधी, नारायण चंदेल, धरम लाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू और सौरभ सिंह शामिल है।
सामाजिक समीकरण को समझिए
छत्तीसगढ़ में 29 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST), 10 सीट अनुसूचित जाति वर्ग (SC) के लिए आरक्षित है। कुल 39 सीटें आरक्षित है, जबकि एक सामान्य सीट प्रेमनगर से भी आदिवासी वर्ग के भूलन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि बची 45 सीट पर सामाजिक फैक्टर अलग-अलग है, समझिए…
ये खबर भी पढ़ें : अगर इस विधायक को मिला टिकट, तो कांग्रेसी देंगे सामूहिक इस्तीफा…
29 सीट पर OBC प्रत्याशी
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समाज से 29 लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है। इसमें साहू समाज से 10 प्रत्याशी मैदान में है। लोरमी से अरुण साव, साजा से ईश्वर साहू, धमतरी से रंजना साहू, गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू, सक्ती से खिलावन साहू, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, खरसिया से महेश साहू, खुज्जी से गीता साहू, राजिम से रोहित साहू और अभनपुर से इन्द्र कुमार साहू शामिल है।
कूर्मि समाज से आठ प्रत्याशी मैदान में: पाटन से विजय बघेल, जांजगीर-चांपा से नारायण चंदेल, बिल्हा से धरम लाल कौशिक, कुरुद से अजय चन्द्राकर, दुर्ग ग्रामीण से ललित चन्द्राकर, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा, खल्लारी से अल्का चन्द्राकर और जैजैपुर से कृष्णकांत चन्द्रा शामिल है।
-यादव समाज से दो प्रत्याशी मैदान में: यादव समाज से संजारी बालोद के प्रत्याशी राकेश यादव और दुर्ग शहर के प्रत्याशी गजेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
-कलार समाज से दो प्रत्याशी: मनेंद्रगढ़ के प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल और महासमुंद के प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा का नाम शामिल है।
-राजवाडे समाज से दो प्रत्याशी मैदान में: भटगांव से लक्ष्मी राजवाडे और बैंकुठपुर के प्रत्याशी भैयालाल राजवाडे शामिल है।
-लोधी समाज से एक प्रत्याशी: डोंगरगांव सीट से भरत वर्मा उम्मीदवार है।
-मरार समाज से एक प्रत्याशी: कटघोरा सीट से प्रेमचन्द्र पटेल उम्मीदवार है।
-देवांगन समाज से एक प्रत्याशी मैदान में : कोरबा से लखन देवांगन मैदान में है।
-अघरिया समाज से एक प्रत्याशी मैदान में : रायगढ़ सीट से ओपी.चौधरी शामिल है।
-सेन समाज से एक प्रत्याशी : वैशाली नगर सीट से रिकेश सेन सम्मिलित है।
-सामान्य वर्ग से 16 प्रत्याशी मैदान में है: सामान्य वर्ग के 16 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार राजपूत (ठाकुर) समाज के है। इसमें राजनांदगांव से डॉ.रमन सिंह, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, अकलतरा से सौरभ सिंह, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, चंद्रपुर से संयोगिता सिंह जूदेव, जगदलपुर से किरण देव और खैरागढ़ सीट से विक्रांत सिंह मैदान में है।
-ब्राह्मण समाज से पांच प्रत्याशी मैदान में: भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भाटापारा से शिवरतन शर्मा, धरसींवा से अनुज शर्मा, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा और कवर्धा से विजय शर्मा का नाम शामिल है।
-अग्रवाल समाज से तीन प्रत्याशी मैदान में: रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, बसना से संपत अग्रवाल और बिलासपुर सीट से अमर अग्रवाल मैदान में है।
-जैन समाज से एक प्रत्याशी : रायपुर पश्चिम सीट से राजेश मूणत सम्मिलित है।
चाचा-भतीजा वाद
बीजेपी की 85 में से चार सीट ऐसी है, जहां आलोचक परिवारवाद का आरोप लगा रहे है। इसमें राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी डॉ.रमन सिंह मैदान में है। जबकि उनके भांजे विक्रांत सिंह दुर्ग संभाग की खैरागढ़ सीट से प्रत्याशी बनाए गए है।
इसी तरह से जूदेव परिवार से दो लोग मैदान में है। एक कोटा सीट से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और दूसरा चन्द्रपुर सीट से उनकी भाभी संयोगिता सिंह जूदेव शामिल है।