- अतिरिक्त पुलिस बल तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 200 से अधिक अवैध कब्जे, ठेले, गुमटी, अवैध बाजार तथा अस्थाई निर्माण को हटाया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को भी कार्रवाई को जारी रखा। नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा संपदा न्यायालय के निर्देश पर अवैध कब्जाधारियों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमठी, खोमचे, कुल्फी वालों, नारियल वालों इत्यादि के विरुद्ध उतई रोड मरोदा में कार्यवाही की गई।
कब्जाधारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उतई रोड के पास मरोदा बस्ती में अवैध कब्जेधारी द्वारा बनाए जा रहे 50×50 अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
साथ ही उन्हें चेतावनी भी दिया गया है कि प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है। अतः वे अपने अवैध कब्जे को स्वतः हटा लें। विदित हो कि बीएसपी भूमि पर किए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक द्वारा चिन्हांकन के पश्चात की जाती है।
इसके अतिरिक्त पुलिस बल तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 200 से अधिक अवैध कब्जे, ठेले, गुमटी, अवैध बाजार तथा अस्थाई निर्माण को हटाया गया।
अवैध कब्जाधारियों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि का घेराव कर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को तोड़ा गया।