भिलाई स्टील प्लांट के युवा अधिकारियों के लिए खास इवेंट, पढ़िए डिटेल

  • कार्यक्रम में ग्रुप टास्क, अन्य गतिविधियों और लघु फिल्मों के साथ नवाचार और रचनात्मकता को समझाया गया।
  • पूर्व निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सेल, एसपीएस जग्गी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बीएमडीसी) (Bhilai Management Development Center (BMDC)) में युवा अधिकारियों के लिए “रचनात्मकता और नवाचार बढ़ाने” पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. ए के पंडा उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एवं समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने की। इस दो दिवसीय सत्र में कुल 24 युवा कार्यपालकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समन्वय पूर्व निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Shipping Corporation of India Limited) एवं पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सेल, एसपीएस जग्गी द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

अपने स्वागत भाषण में डॉ. एके पंडा (Dr A.K. Panda) ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए, एक सफल संगठन के लिए व्यवहार में सुरक्षा के साथ नवाचार और रचनात्मकता के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

समापन सत्र के उद्बोधन में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम में प्राप्त सीख को अपने कार्यस्थल पर विवेकपूर्ण तरीके से लागू करने हेतु आग्रह किया और संगठन में व्यावसायिक मान्यता में नवाचार के महत्व पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड

कार्यक्रम में ग्रुप टास्क, अन्य गतिविधियों और लघु फिल्मों के साथ नवाचार और रचनात्मकता को समझाया गया, मिथकों और बाधाओं की पहचान की गई और कार्य योजनाओं की तैयारी के साथ उन्हें दूर करने के उपायों से अवगत कराया गया। 102 फ्रंटलाइन अधिकारियों की कुल कवरेज के साथ यह श्रृंखला का चौथा कार्यक्रम है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएमडीसी के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा