Durgapur Steel plant हादसे में 80% झुलसे कर्मी धनगर की मौत, ये भी खतरे में

  • 29 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट के एसएमएस के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (बीओएफ) में कनवर्टर-2 में दुर्घटना हुई थी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) से दुखद खबर आ रही है। 29 फरवरी को हुए हादसे में जख्मी एक मजदूर की मौत हो गई है। इलाज के दौरान 80% झुलसे मजदूर ने दम तोड़ दिया है। जबकि एक अन्य मजदूर भी 80% झुलसे हैं। इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: कोलकाता में दौड़ी देश की पहली अंडर वाटर ट्रेन, दुनिया में सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन, जानिए खास बातें

सर्बशित धनगर-ट्रेड अपरेंटिस की मौत हो गई है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे गंभीर रूप से झुलसे 24 वर्षीय SARBASHIT DHANGAR ने आखिरी सांस ली। मौत की खबर लगते ही शोक की लहर दौड़ गई। डीएसपी के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। यूनियन नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में हादसा, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, बिजली के पोल से टकराया हाइवा, सेक्टर 5 में अंधेरा

सर्बशित धनगर-ट्रेड अपरेंटिस समेत 5 अधिकारी-कर्मचारी हादसे में झुलस गए थे। 29 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट के एसएमएस के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (बीओएफ) में कनवर्टर-2 में दुर्घटना हुई थी। स्कर्ट, हुड और स्टैक से पानी के रिसाव के कारण कनवर्टर-2 में ब्लास्टिंग के कारण यह हादसा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant हादसे पर बड़ा अपडेट, SWFI ने SAIL चेयरमैन को भेजी खामियों की लिस्ट

घायलों में पृथ्वीराज रॉय-वरिष्ठ प्रबंधक (ईटीएल विभाग), सोमनाथ घोष-वरिष्ठ तकनीशियन (ईटीएल विभाग), सर्बशित धनगर-ट्रेड अपरेंटिस, बिनॉय कुमार हरिजन-ट्रेड अपरेंटिस और चितरंजन मंडल हैं। अब धनगर की मौत हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL के Durgapur Alloy Steel Plant में हादसा, 80% झुलसा कर्मचारी

अलॉय स्टील प्लांट में जख्मी कर्मी भी 80 प्रतिशत झुलसा

दुर्गापुर स्टील प्लांट हादसे के बाद दुर्गापुर स्थित अलॉय स्टील प्लांट में भी हादसा हुआ था। यहां एसएमएस में कार्यरत कर्मचारी ऋषिराज 80 प्रतिशत तक झुलस गया था। इसका इलाज भी मिशन हॉस्पिटल में चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant हादसे पर बड़ा अपडेट, SWFI ने SAIL चेयरमैन को भेजी खामियों की लिस्ट

जानिए कौन-कितने प्रतिशत जला

80%: सर्बशित धनगर-ट्रेड अपरेंटिस
80%: बिनॉय कुमार हरिजन-ट्रेड अपरेंटिस
35%: पृथ्वीराज रॉय-वरिष्ठ प्रबंधक (ईटीएल विभाग)
25%: सोमनाथ घोष-वरिष्ठ तकनीशियन (ईटीएल विभाग)
खतरे के बाहर: चितरंजन मंडल-ठेका मजदूर
80%: ऋषिराज, एसएमएस अलॉय स्टील प्लांट

ये खबर भी पढ़ें : International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र