SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल

  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र के ओडिशा खान समूह द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का पालन।

सूचनाजी न्यूज़, राउरकेला। ओडिशा खान समूह द्वारा पहली बार टेनसा क्लब में अग्निशमन सेवा सप्ताह (fire service week) मनाया गया। महा प्रबंधक प्रभारी (बीआईएम-टीआईएम और केआईएम) तिलक पटनायक ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत बरसुआ लौह खदान के महा प्रबंधक (खान) पीसी.बरुआ द्वारा आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक के संदेश को पढ़ने के साथ हुई। सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी एवं यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी के बेटे ने UPSC Civil Services Exam में हासिल की 176वीं रैंक, सेक्टर 20 स्कूल से की है पढ़ाई

इसके बाद सप्ताह भर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न अग्नि सुरक्षा गतिविधियाँ जैसे अग्नि सुरक्षा और अग्निशामक यंत्रों के अनुप्रयोग पर प्रदर्शन, अग्नि सुरक्षा पर मॉक ड्रिल, अग्निशामक यंत्रों की जाँच आदि आयोजित की गईं। कर्मचारियों और छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम

कार्यक्रम, सहायक महा प्रबंधक (खान) और सुरक्षा अधिकारी एस.के.परिडा के मार्गदर्शन में बरसुआ लौह खदान के सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए