BSP सेफ्टी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल CG 11 ने 6 विकेट से जीता

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नाइपर ने 10 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाएं।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खेल भावना को सेफ्टी का जामा पहना दिया।

स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित सेफ्टी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीजी 11 ने जीत लिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

स्नाइपर टीम उपविजेता रही l फाइनल मैच के मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजय कुमार सिंह एवं विशेष अतिथि सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी एसके अग्रवाल थेl

CG 11 won the final of BSP Safety Cup Cricket Tournament by 6 wickets
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित सेफ्टी कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नाइपर ने 10 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाएं। गंभीर सिंह ने 29 रन, अलंकार ने 19 रन, एवं संतु ने 16 रन बनाएं। गेंदबाजी में सीजी 11 अर्जुन त्यागी ने दो विकेट, दीपक खिचरिया ने एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआl दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सीजी 11ने 7.5 ओवर में चार विकेट पर 76 रन बनाएं दीपक खिचरीया ने नाट आउट 38 रन बनाएं। शिवम 16 रन बनाएं, मिर्जा बेग ने 10 रन बनाया। गेंदबाजी में स्नाइपर संतु ने दो विकेट, निखिल एवं कला शंकर ने एक-एक विकेट लिया।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए संयंत्र में काम करते समय या सड़क पर वाहन चलाते समय हमें सेफ्टी नियमों का पालन करना चाहिए।

सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक द्वारा यह टूर्नामेंट कराया गया है। यूनियन का यह सराहनीय कदम है l कर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप

विशेष अतिथि एसके अग्रवाल ने कहा कि संयंत्र में सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न आयोजन करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते इंटक यूनियन ने सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। यूनियन का यह आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय है l मैच के अंपायर संतोष प्रसाद एवं हरिशंकर यादव थे। स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा कॉमेंटेटर थे अभय कुमार श्रवण पांडे एवं अभय मोहरील थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: एक ही घर में दोबारा हादसा, जान जाने के इंतजार में BSP

मैन ऑफ़ द मैच दीपक खिचरीया और टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन संतु रहे। बेस्ट बॉलर मधु सूदन, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज दीपक खिचरीया रहे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव आजाद अहमद खान को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Sail RSP News: आप हो जाइए सतर्क, ये तस्वीर आपको डरा देगी

स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने स्वागत भाषण दिया एवं आजाद अहमद खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस दौरान स्टील इंप्लाइज यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह स्टील ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार किचलू, पीवी राव, शेखर कुमार शर्मा, जीआर सुमन, धनेश प्रसाद, जयंत बराटे, अनिमेष पसीने, रमाशंकर सिंह, सीपी वर्मा, रेशम राठौर, राजकुमार ज्ञानेंद्र पांडेय, श्रवण पांडेय, अनिल पारखे सहित बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी एवं खिलाड़ी में उपस्थित है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारतीय रेलवे को भेजी R-350 हीट-ट्रीटेड रेल की दूसरी रेक