Automobile Sector: AC ऑन रखने से कार पर इफेक्ट, फ्यूल खर्च, Load और इंजन की सेहत, जानिए खास खबर

  • ‘विदआउट ड्राइविंग के कार में एक घंटे कंटिन्यू AC चलाने पर कितना फ्यूल कंजप्शन हो सकता है?

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग टू व्हीलर्स (Two Wheeler) के बजाए फोर व्हीलर्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। गर्मी में धूप से बचने कारों में एयर कंडीशनर (AC) का यूज भी बढ़ जाता है। लेकिन ऐसा हमेशा कहा जाता है कि खड़ी कार में AC नहीं चलाना चाहिए। इसके बारे में लोग तरह-तरह की बातें करते है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सरकार और EPFO से पेंशनभोगियों की एकमात्र इच्छा

कोई फ्यूल कंजप्शन बढ़ने का तर्क देता है तो कोई गाड़ी में पड़ने वाले साइड इफेक्ट के बारे में बताता है। तो कोई किसी भी तरह के इफेक्ट से इंकार करता है। लेकिन आज इस बारे में Suchnaji.com News आपको पूरे विस्तार से इस बारे में बताएगा…।

लेकिन हमेशा यह सवाल आम चर्चाओं में शामिल होते है कि ‘विदआउट ड्राइविंग के कार में एक घंटे कंटिन्यू AC चलाने पर कितना फ्यूल कंजप्शन हो सकता है?

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में 4 CL पर श्रेय, BAKS ने कहा-हमारे प्रयास से दिव्यांग कार्मिको को मिली विशेष आकस्मिक छुट्टी

कई लोग फ्यूल की बचत करने कार में AC चलाने के लिए बहुत सोचते हैं। ऐसे लोग विंडो ओपन करके ट्रैवल करते है। ऐसे में तमाम संशय, डाउट, कंफ्यूजन और भ्रम को दूर करने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

देश के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। छोटे शहरों से लेकर मेट्रो सिटी तक में तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। लू के थपेड़ों ने लोगों की हालत खराब कर रखी है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant को मिला एक और अवॉर्ड, पहली बार जीता First Prize

खड़ी कार में AC ऑन रखे तो इंजन पर इफेक्ट

अगर आप खड़ी कार में लगातार एक घंटे या इससे अधिक AC ऑन रखते हैं तो आपकी कार के इंजन में दिक्कत आ सकती हैं। ये दिक्कत तभी आती है, जब आपने गाड़ी की सर्विस लंबे वक्त से नहीं करवाई हो। अगर आप नई गाड़ी या फिर रिसेंट सर्विस्ड वाली कार में AC ऑन करते है तो आपकी कार के इंजन में कोई परेशानी नहीं आएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सुबह-शाम सैकड़ों बच्चे Summer Sports Training Camp में सीख रहे 25 खेल

इतने फ्यूल की होगी खपत

अगर आप कार खड़ी करके AC ऑन रखते है और यह सोच रहे है कि कार का फ्यूल खर्च नहीं होगा तो आप पूरी तरह से गलत हैं। दरअसल खड़ी कार में AC ऑन रखे पर प्रति घंटा एक लीटर से लेकर सवा लीटर फ्यूल कंजप्शन होता है। फ्यूल का ये खर्च 1.5 लीटर इंजन वाली कार में परीक्षण किया गया हैं। जबकि 1.2 लीटर इंजन कैपेसिटी वाली कार में भी इतना ही फ्यूल खपत होता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप हादसे पर जागी पुलिस, पंथी चौक का Diameter होगा कम, हटेगी ग्रिल, सड़क मेंटेनेंस-रेत पर रोक

एक घंटे में इतने रुपए का लगेगा फ्यूल

अगर आप खड़ी कार में कंटिन्यू AC ऑन रखते है तो आपकी गाड़ी में प्रति घंटे एक लीटर फ्यूल की खपत होगी। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की अलग-अलग सिटी में तरह-तरह के दाम हैं। ऐसे में यह मानकर चलिए कि आप अगर एक घंटा कार में AC रखते है तो लगभग 100 रुपए तक का खर्च होगा। यह सौ रुपए किसी शहर में थोड़ा कम और कही कुछ ज्यादा ही लग सकता है। क्योंकि अलग-अलग स्टेट में फ्यूल का रेट, मेट्रो सिटीज से लेकर पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी अंतर है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Act: कंपनी आपका पैसा कहीं इधर-उधर तो नहीं कर रही