- बीएसपी प्रबंधन ने नगर सेवाएं विभाग के कर्मचारी आरडी कोरी को कार्यस्थल से गैर हाजिर रहने और अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त किया है।
सूचनाजी नयूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बर्खास्त श्रमिक नेता आरडी कोरी (Dismissed labor leader RD Kori) की अपील को सीजीएम टाउनशिप जेवाई सप्काले ने खारिज कर दिया है। अब आरोपित श्रमिक नेता ने बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के पास अपील दाखिल किया है।
आरडी कोरी का कहना है कि निष्कासन का कारनामा दुर्ग सांसद विजय बघेल (Durg MP Vijay Baghel) करवा रहे हैं। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अपने किए निष्कासन से बौखलाए सीधे सेल बीएसपी (SAIL BSP) के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) के वरिष्ठ सचिव, सेल चेयरमैन और दुर्ग जिलाधीश के नाम पत्र भेजकर दलित अनुसूचित जाति वर्ग के साथ न्याय करने की मांग की है।
आरडी कोरी का कहना है कि दुर्ग सांसद विजय बघेल को अपने निवास में भैस खटाल खोलने और प्रतिदिन कई हजारों रुपयों का दूध बेचने और दो एकड़ जमीन कब्जा करने और कार्मिकों के खून पसीना की गाढ़ी कमाई से बीएसपी से दो करोड़ का बंगला बनवा लेने पर सेल के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है।
एक बार फिर आरडी कोरी GM इनफोर्समेंट, पीएचडी केके यादव और CGM जेवाई सपकाले पर गंभीर आरोप लगाया है। निष्कासित (Remove) की कार्यवाही को गलत बातया है। आदेश पर पुनः विचार कर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर न्याय करने अपील की गई है।
आरडी कोरी ने निवेदन किया है कि गलत निष्कासन पर अपील किया था। सीजीएम के से 6/05/2024 अपील किया था। सीजीएम (CGM) के द्वारा अपील को खारिज किया गया है। निवेदन है कि एक बार सुधारने का मौका दें। और मेरे आवेदन पर विचार करें। मेरे साथ अपनी राजनीतिक व्यक्तिगत दुश्मनी के तहत अपने पद व विभाग का गलत तरीके से दुरुपयोग कर प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे अब भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से निष्कासित (Remove) का पत्र दिया है। जिसमे एक माह के भीतर मकान खाली करवाने और मकान खाली नहीं करने पर जबरन मकान खाली करवाने और फाइनल पेमेंट रोक देने की बात लिखी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ
वरिष्ठ प्रबंधक एके बंजारा की मांग मैने उनको अपना गेट पास सम्मान पूर्वक दे दिया। मेरे साथ बिल्कुल न्याय संगत नहीं हुआ है। आरडी कोरी ने अपने बारे में बताया कि बीएसपी टाउनशिप पीएचईडी/पीएचडी में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हूं। और मैं गरीब परिवार से दलित अनुसूचित जाति वर्ग से आता हूं। आठ महीने से पेमेंट रोकने से मेरे पूरे परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई है। उधारी लेकर परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं।