गुटबाजी के बीच BMS का बढ़ा परिवार, BSP कर्मियों ने थामा दामन

  • भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 पहुँचकर कर्मचारियों ने सदस्यता ली।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) की नीतियों से प्रभावित होकर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्यरत कई कर्मचारियों ने बीएमएस की सदस्यता ली है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: डिप्लोमा इंजीनियर्स को S-6 ग्रेड से दीजिए E-0 परीक्षा की पात्रता, केके सिंह से मिला DEFI

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) मान्यता प्राप्त यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू, संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 (Bhilai Steel Workers Union Office Sector 6) पहुँचकर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की सदस्यता ली। 29 जून को फेस आईडी अटेंडेंट पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। प्रबंधन के तुग़लक़ी फरमान पर कर्मचारियों ने भारी आक्रोश जताया। 29 जून शनिवार को सुबह 8 बजे होने वाली गेट मीटिंग में यूनियन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: डिप्लोमा इंजीनियर्स को S-6 ग्रेड से दीजिए E-0 परीक्षा की पात्रता, केके सिंह से मिला DEFI

बीएमएस (B M S) के महामंत्री से अधूरे वेतन समझौता को पूरा करने और केन्द्रीय एवं स्थानीय मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई। अधूरा वेतन समझौता पूर्ण करवाने एवं एचएसएलटी कर्मचारियों की मांगों के निराकरण करने एवं ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: 210 पदों के लिए 5 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करें 11 जुलाई तक आवेदन

बायोमैट्रिक को लेकर कहाह गया कि बिना श्रमिक संगठनों से चर्चा किए आदेश जीर किया गया है। तुग़लक़ी फ़रमान हिटलर शाही रवैया का भिलाई इस्पात मज़दूर संघ पुरज़ोर विरोध करता है। इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की आगामी कार्य योजना की कर्मचारियों को जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी की पत्नी सावित्री जंघेल ने प्राप्त की डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की उपाधि

संयंत्र के बेरिया गेट एवं मेनगेट पर बेतरतीब ट्रकों को खड़ा करने से हादसे का डर बना रहता है। इसके लिए अलग से नया गेट बनाने की मांग की गई। टाउनशिप में आवास के मेंटेनेंस टार फेंल्टिंग एवं सेक्टर 9 अस्पताल में दवाइयों की कमी को दूर करने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: Computer and Information Technology Department में बड़ा बदलाव

साथ ही टाउनशिप को कब्जा मुक्त बनाने हेतु यूनियन लगातार प्रयास जारी रखेगी। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन (Bhilai Steel Workers Union) प्रवेश कार्यक्रम में भारी संख्या में कर्मचारी यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, गौरव कुमार सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर,ईश्वर साहू के समक्ष प्रवेश किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: E2 से E7 ग्रेड के अधिकारियों के लिए खास इवेंट, पढ़िए डिटेल

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें