- उत्पादन को बहाल करने में लग सकता है समय।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट (Durgapur Alloy Steel Plant) से दुखद खबर है। ब्लास्ट फर्नेस नंबर-3 में भारी नुकसान हुआ है। फर्नेस की दीवार को तोड़ते हुए हॉट मेटल जमीन पर बह गया।
हाईड्रोलिक के पार्ट्स सहित कई सामान जल गए। करोड़ों का नुकसान हो गया है। इस अफरातफरी के बीच दुर्गापुर और अलाय स्टील प्लांट की दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है एएसपी के ब्लास्ट फर्नेस नंबर-3 की हालत काफी खस्सा थी। रविवार को ही कर्मचारियों ने मेंटेनेंस का मुद्दा उठाया। लेकिन, प्रोडक्शन के दबाव में मांग को नजर अंदाज कर दिया गया। सोमवार सुबह प्रोडक्शन के दौरान ही बॉटम लाइन के पास रिफ्रेक्ट्री में दरार आ गई।
इसके बाद अचानक से तेज आवाज के साथ हॉट मेटल बाहर छिटक गया। गनिमत था कि मौके पर कोई कर्मचारी नहीं था, अन्यथा अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
मेंटेनेंस कार्य में देरी का खामियाजा अब प्रबंधन को भुगतना पड़ रहा है। उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया। करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी…
एएसपी के ओपन हर्थ फर्नेस में स्पेशल स्टील बनाया जाता है। देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अलॉय स्टील प्लांट का महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन, मौजूदा हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि दोबारा उत्पादन को बहाल होने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। वहीं, विभागीय कार्मिकों का दावा है कि सात-आठ दिन के भीतर प्रोडक्शन को चालू करने की कोशिश की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी…