SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी…

  • इंटक, सीटू, एटक, बीएमएस आदि यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन को ललकारा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) एक बार फिर से धधक रहा है। बायोमेट्रिक (Bio-metric) के खिलाफ सभी यूनियनों ने ईडी वर्क्स कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि अगर, इसे लागू किया गया तो प्रोडक्शन को ठप कर दिया जाएगा। कर्मचारियों के लंबित मांगों को पूरा करने और बकाया भुगतान के बजाय प्रबंधन बायोमेट्रिक थोप रहा है।

Durgapur Steel Plant blazing on SAIL biometric, protest in front of ED Works office
बायोमेट्रिक के खिलाफ सभी यूनियनों ने ईडी वर्क्स कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रोडक्शन ठप करने की प्रबंधन को चेतावनी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: Computer and Information Technology Department में बड़ा बदलाव

प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा गया कि बायोमेट्रिक को लेकर स्थानीय प्रबंधन बोलता है कि सरकार और कारपोरेट आफिस (Corporate Office) का आदेश है। इस पर यूनियन नेताओं ने कहा-साल 2012 से कर्मचारियों के कई अधिकार आज तक नहीं दिए गए हैं। प्रबंधन चुप क्यों हैं।

Durgapur Steel Plant blazing on SAIL biometric, protest in front of ED Works office

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: E2 से E7 ग्रेड के अधिकारियों के लिए खास इवेंट, पढ़िए डिटेल

कारपोरेट आफिस (Corporate Office) से ही तय होने के बाद कर्मचारियों को वंचित किया गया है। इसलिए प्रबंधन (Management) बहानेबाजी न करे। पहले कर्मचारियों का मामला हल करे और बकाया भुगतान करे।

ये खबर भी पढ़ें : ED माइंस समेत ये अधिकारी रिटायर, BSP OA ने दी खास विदाई

संयुक्त यूनियन (Joint Union) के बैनर तले प्रबंधन के एकतरफा फैसले के खिलाफ शनिवार सुबह ईडी वर्क्स कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया। लगभग 450 कर्मचारी और यूनियन नेता शामिल हुए। हल्ला बोल कार्यक्रम में सभी यूनियन के सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रबंधन को ललकारा।

Durgapur Steel Plant blazing on SAIL biometric, protest in front of ED Works office

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Biometric के खिलाफ 8 यूनियनों का हंगामा 29 को, BSP यूनियन के साथ कर्मचारियों की अग्नि परीक्षा

ज्ञापन के साथ ईडी वर्क्स को गंभीरता से संदेश भी दे दिया। हल्ला बोल कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेता जैसे रजत दीक्षित महासचिव इंटक, परेश नाथ करमाकर कार्यकारी अध्यक्ष इंटक, श्रीमंत चटर्जी महासचिव सीटू, ललित कुमार मिश्रा महासचिव एसडब्ल्यूएफआई, मानस चटर्जी महासचिव बीएमएस, सुभाष सिंह बीएमएस, शंभू प्रमाणिक महासचिव एटक, निरंजन रॉय संयुक्त सचिव एटक और अन्य वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL के 47 हजार कर्मचारियों का मुद्दा लोकसभा में उठेगा, चंद्रशेखर, पप्पू यादव, विजय बघेल, ढुलू महतो से मुलाकात