रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

  • गुंडीचा मंडप सेक्टर-10, में प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से संध्या 5.30 बजे तक भागवत कथा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति, सेक्टर-4 के तत्वाधान में सेक्टर-10 में निर्मित भव्य गुण्डिचा मंडप में प्रतिदिन महाप्रभु अलग-अलग भेष में दर्शन दे रहे हैं। आज महाप्रभु ने राज राजेश्वरी भेष में दर्शन दिये।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant LIVE: भागते हुए पहुंचे अटेंडेंस के लिए मुंह दिखाई करने, हाईकोर्ट में दायर होगी याचिका

श्री भागवत कथा में आज

महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के पवित्र अवसर पर सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आध्यात्मिक आयोजन किया जा रहा है। भगवान बलभद्र जी, भगवती सुभद्रा, जगन्नाथ जी की कृपा से रथयात्रा के पावन अवसर पर गुंडीचा मंडप सेक्टर-10, में भिलाई के अध्यात्म गौरव काशी सुमेरू पीठाधीश्वर पूज्यपाद शंकराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पं. अनुप तिवारी जी के मुखारविंद से अमृत वार्षिकी कथा प्रवाह शब्द प्रसुन के रूप में अध्यात्म रहस्य का सहज सरस तात्विक विवेचन संगीतमय शैली में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के बिजली तार में फंसी अज्ञात की लाश, टूटी है दीवार, कटे हैं कॉपर वायर

श्रीमद् भागवत कथा प्रवाह

गुंडीचा मंडप सेक्टर-10, में प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से संध्या 5.30 बजे तक चलने वाले भागवत कथा में आज पंडित श्री अनुप तिवारी जी द्वारा श्रीमद् भागवत महिमा पर चर्चा करते हुए भक्ति, ज्ञान और वैराग्य पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूर के बच्चे भी अब बनेंगे अफसर, Chhattisgarh के 10 जिलों में PSC, Vyapam, Banking की फ्री कोचिंग जुलाई से

श्रीमद् भागवत कथा प्रवाह में प्रथम स्कंध में अधिकारी, श्रोता, वक्ता का निरूपण किया। आज से प्रारंभ श्री भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे हैं। उनके प्रभावशाली वाचन से ही तथा सुमधुर संगीत संयोजन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी…

आयोजन सफल बनाने में इनका रहा योगदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, बसंत प्रधान, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, सुशान्त सतपथी, सुभास पात्रो ,रवि स्वांई, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा,वी के होता, कैलाश पात्रो,शंकर दलाई, उमा साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-CCD से रिटायर हो रहे 20 कर्मचारियों-अधिकारियों को CGM ने दिए टिप्स

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें