Rashtriya Ispat Nigam Limited: आयकर कटौती, छूट के बारे में Income Tax Department ने दिए RINL के अधिकारियों-कर्मचारियों को टिप्स

  • आयकर विभाग ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम में करदाताओं से संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया
  • कर अनुपालन को आसान बनाने के लिए आयकर विभाग द्वारा हाल में उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।

सूचनाजी न्यूज, विशाखापट्टनम। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आयकर उपायुक्त, विशाखापत्तनम के तत्वावधान में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापत्तनम में करदाताओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Big Breaking: सैक्स रैकेट का खुलासा, 7 धराए, पहली बार कम उम्र की लड़कियां भी पकड़ाई, देखिए वीडियो

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर उपायुक्त, सर्कल 3(1), विशाखापत्तनम, आईआरएस इज्जदा मधुसूदन राव ने की। कार्यक्रम में पीवी. शेषगिरी राव, आईआरएस, सहायक आयकर आयुक्त, सर्किल 1(1) विशाखापत्तनम; वी. संता कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एफएंडए); डॉ. वी. आर. बापा राव, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) प्रभारी; तथा आरआईएनएल और आयकर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत से कोहराम, पत्नी को मिलेगी एस-1 ग्रेड में नौकरी

आरआईएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए आयकर उपायुक्त, सर्किल 3(1), विशाखापत्तनम, आईआरएस इज्जदा मधुसूदन राव ने आयकर विभाग में हाल ही में उठाए गए कदमों के बारे में बताया। इसमें ई-फाइलिंग से लेकर कर अनुपालन को आसान बनाना, विभाग में डिजिटलीकरण प्रक्रिया, पहले से भरे गए रिटर्न में दर्शायी गई वित्तीय जानकारी जुटाना, वार्षिक सूचना प्रणाली के जरिए डेटा एकत्र करना, अपील दायर करना आदि शामिल हैं। ये सभी कार्य करदाताओं की सुविधा के अनुसार बिना आयकर कार्यालय में जाए किए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.25% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

ये कार्यक्रम विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉरपोरेट इकाई आरआईएनएल के अधिकारियों/कर्मचारियों तक आउटरीच करने के लिए आयोजित किया गया था। ताकि आयकर कटौती/छूट के सच्चों दावों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके, अपने कर्मचारियों को सलाह जारी की जा सके और कर अनुपालन, करदाता सेवाओं, आयकर विभाग में हालिया नए कदमों, विभाग द्वारा शुरू की गई प्रमुख योजनाओं आदि के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Township से भागो रे दलालों73 मकानों से कब्जेदार खदेड़े गए, किराए पर मत लीजिए BSP का मकान

मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) और विभागाध्यक्ष (वित्त एवं लेखा) वी. संता कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ये आरआईएनएल के कर्मचारियों के लिए कर अधिकारियों के साथ बातचीत करने और आईटी रिटर्न जमा करने के संबंध में अपडेट पाने करने का एक अच्छा मौका है।

बाद में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा आयकर से जुड़े मामलों में व्यक्त किए गए संदेहों को दूर किया।

ये खबर भी पढ़ें मशरूम लेडी ऑफ़ दुर्ग: नमो ड्रोन दीदी के खाते में अब आ रहा खटाखट-खटाखट पैसा, सीखिए बिजनेस का तरीका