- 25 जुलाई से ही इसे लागू कर दिया गया है।
- मोबाइल खरीदने के लिए जो लोग सोच रहे थे, उनके लिए अच्छा मौका है। पूर्व में जो आवेदन कर चुके वे सुविधा से वंचित हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 14 हजार अधिकारियों को सीधेतौर पर अच्छी-खासी रकम का फायदा हो रहा है। मोबाइल एलाउंस की रकम बढ़ा दी गई है। जूनियर आफिसर का 7500 रुपए बढ़ा है। जबकि ईडी स्तर के अधिकारियों का 14 हजार रुपए तक बढ़ाया गया है। वहीं, जिन लोगों को 4 हजार रुपए मोबाइल खरीदने के लिए मिलता था, उनहें 10 हजार रुपए मिलेगा। सेल प्रबंधन (SAIL Management) की ओर से आदेश जारी होते ही जश्न का माहौल है। एलाउंस बढ़ते ही मोबाइल सेल खरीदने के लिए बेहतर मौका भी मिल गया है।
सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) से सेल संयंत्रों (SAIL Plants), इकाइयों के मानव संसाधन (Human Resources) प्रमुख को निर्देशित सर्कुलर तेजी से वायरल हो रहा है। अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की प्रतिपूर्ति के लिए दरों, सीमा में संशोधन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेफी (Steel Executives Federation of India Limited-SEFI) और बीएसपी-बीएसएल आफिसर्स (BSP-BSL Officers) लगातार प्रयास कर रही थी। पिछले दिनों सेल प्रबंधन और सेफी मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई थी। प्रबंधन ने राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया था, जिस पर अमल कर दिया गया है।
खास बात यह है कि इसे 25 जुलाई से ही लागू कर दिया गया है। बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन (BSL Officers Association) के जनरल सेक्रेटरी अजय पांडेय ने कहा कि लगातार हम लोग सेफी के संपर्क में थे। इसको संज्ञान में लेकर प्रंधन ने अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। निश्चित रूप से सेफी और ओए बीएसएल का प्रयास रंग लाया है।
अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की प्रतिपूर्ति की दरों/सीमा को निम्नलिखित के अनुसार संशोधित करने का निर्णय लिया गया है।