पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 46 किलो गांजा पकड़ाया, 9 लाख कीमत

46 kg ganja seized in Puri-Ahmedabad Express, goods worth Rs 9 lakh seized
A/2 कोच के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति के पास दो ट्रॉली बैग, 02 पिट्टू बैग एवं 01 थैला कुल 05 नग पाया गया। बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
  • जब्त सुधा सम्पति एवं आरोपी सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया हैं।
  • रेलवे सुरक्षा बल, अपराध गुप्तचर शाखा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को बड़ी कामयाबी मिली।
  • पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में लगभग 9 लाख से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी की गई।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) न सिर्फ सफर के दौरान यात्रियों एवं उनके सामनों व रेल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि ऑपरेशन अमानत, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन उपलब्ध, ऑपरेशन नारकोस जैसे अभियान के द्वारा सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र गैस हादसे पर ताज़ा अपडेट: पाइप में दिखा बड़ा छेद, 2 घंटे तक गैस रिसाव

इसी कड़ी में शुक्रवार को आरपीएफ,अपराध गुप्तचर शाखा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा प्री -इलेक्शन सीजर (महाराष्ट्र, झारखण्ड) के मद्देनजर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ए. पी. पवार, आरक्षक विकास पटले, आरक्षक सुधाकर बोरकर गोंदिया से नागपुर के लिए गाड़ी संख्या :-12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में गुप्त निगरानी व उक्त अभियान में तैनात थे।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

इसी दरम्यान उक्त गाड़ी के A/2 कोच के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति के पास दो ट्रॉली बैग, 02 पिट्टू बैग एवं 01 थैला कुल 05 नग पाया गया। जिसके बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा पलासा से नंदुरा ले जाना  स्वीकार किया तथा मादक पदार्थ होने की पुस्टि हुई।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

इसकी सुचना मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर को देकर प्रभारी निरिक्षक भंडारा, सीआईबी गोंदिया एवम मण्डल सीजर टीम का सहयोग लेकर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर के उप निरीक्षक अमित प्रकाश पवार द्वारा एन.डी.पी.एस. नियमानुसार जप्ती कार्यवाही नायब तहसीलदार मोहाड़ी के समक्ष जब्ती कार्यवाही की गई।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार

इस कार्यवाही में उक्त दोनों व्यक्तियों से कुल-46.350 किलो ग्राम गांजा जिसकी अंदाजन कीमत-927000/आंकी गई हैं, की बरामदगी की गई। उक्त कार्यवाही उपरांत जब्त सुधा सम्पति एवं आरोपी सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टाइगर की मौत पर सीएम के कड़े तेवर, वनरक्षक-वनपाल निलंबित

नशीले पदार्थ न केवल युवाओं के स्वास्थ्य को खराब करते हैं, बल्कि ये पदार्थ अर्थव्यवस्था और राष्ट्र के हित को भी नुकसान पहुंचाते हैं। नशीली दवाओं की लत के दूरगामी प्रभाव होते हैं क्योंकि यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख

रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन “नार्कोस”के अंतर्गत नशीले  एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध इस प्रकार का  अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख