Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

Bhilai Steel Plant: Big news from Coke Oven Battery 8, DIC inaugurated refractory lining
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कोक ओवन की पूरी टीम को बधाई देते हुए पुनर्निर्माण कार्य की सफलता हेतु प्रोत्साहित किया।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी क्रमांक-8 के पुनर्निर्माण हेतु रिफ्रैक्टरी लाइनिंग कार्य की शुरुआत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन बैटरी क्रमांक-8 के पुनर्निर्माण कार्य की दिशा में रिफ्रैक्टरी लाइनिंग कार्य की शुरुआत हो गई है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कोक ओवन की पूरी टीम को बधाई देते हुए पुनर्निर्माण कार्य की सफलता हेतु प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय ने पहली ईंट रखकर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

कोक ओवन बैटरी 7 और 8 के पुनर्निर्माण कार्यों की योजना के तहत, भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए कोक ओवन बैटरी 8 में रिफ्रेक्टरी ब्रिक लाइनिंग कार्य की शुरुआत एक और उपलब्धि है। कोक ओवन बैटरी 7 का रिफ्रेक्टरी निर्माण का कार्य 01 अप्रेल 2024 को शुरू किया गया था और यह जल्द ही पूरा होने जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) आरके श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) उन्मेष भारद्वाज, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीईटी) प्रणय कुमार, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओसीसीडी) तरुण कनरार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) समीर रॉय चौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) ओपी भट्ट, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) रविन्द गुप्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल