- पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों-“सुरक्षा सर्वोत्तम”, “सुरक्षा अनमोल” और “सुरक्षा दक्ष” में वितरित किए गए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) द्वारा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एचआर-एलएंडडी के कोन्फेरेंस हॉल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ) बीके बेहेरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष व मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP RED में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह, 56 कर्मचारी, 14 ठेका मजदूर सम्मानित
मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने विभाग द्वारा सुरक्षा के प्रति किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को सुरक्षित कार्यशैली अपनाने की प्रेरणा दी। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री बेहेरा ने सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार ने कर्मियों द्वारा सुरक्षित कार्यप्रणाली के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। प्रमोद कुमार ने बड़े ही सरल शब्दों में सुरक्षित एवं उत्कृष्ट कार्य प्रणाली की व्याख्या करते हुए सभी कर्मियों को सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
इस समारोह में वर्ष 2023 के एच1/एच2 सुरक्षा आंकड़ों के आधार पर, 56 चुनिंदा ठेका कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों-“सुरक्षा सर्वोत्तम”, “सुरक्षा अनमोल” और “सुरक्षा दक्ष” में वितरित किए गए। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त कार्मिकों को उनके परिवारों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसएमएस-3) व विभागीय सुरक्षा अधिकारी पुष्पा एम्ब्रोस, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) टी बैठा, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) संजीब कुमार मिश्रा सहित स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
कर्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक (एसएमएस-3) अर्चना अतिका सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एसएमएस-3) कमल किशोर द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार संयंत्र के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में ठेका कर्मियों द्वारा सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने, सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति सख्त रवैया अपनाने के लिए प्रदान किया जाता है। इस सम्मान से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा केवल एक की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संयंत्र के हर कर्मी की प्राथमिकता है।