BSP स्कूल ईएमएमएस सेक्टर-6 और सेक्टर-9 के कक्षा-1 में प्रवेश शुरू

Admission for class 1 of BSP School EMMS Sector-6 and Sector-9 started
1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 तक जन्म लेने वाले बालक/बालिकाएं इस विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। बीएसपी ने प्रक्रिया शुरू किया।
  • भरे हुए फॉर्म जमा करने की तिथि 17 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 है।
  • कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक पंजीयन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का शिक्षा विभाग सत्र 2025-26 के लिए बीएसपी की सीबीएसई संबद्ध ईएमएमएस सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 अंग्रेजी माध्यम शालाओं के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

कक्षा-1 में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक पंजीयन किया जाएगा। इसके तहत 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 तक जन्म लेने वाले बालक/बालिकाएं इस विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

पालकगण अवकाश के दिनों को छोड़ कर ईएमएमएस सेक्टर-6 तथा सेक्टर-9 में सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 09:00 से दोपहर 01:00 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 09:30 से 11:00 बजे तक प्रवेश के लिए पंजीयन करा सकते हैं।

बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 50 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क तथा नॉन बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 150 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।

11 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक अतिरिक्त विलम्ब शुल्क 100 रूपये के साथ पंजीयन किया जाएगा। प्रवेश तिथि की घोषणा 24 फरवरी 2025 को की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

संबंधित विद्यालय के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसका बड़ा भाई या बहन उस शाला में अध्ययनरत हो। बीएसपी कर्मचारी एवं एट-पार बीएसपी कर्मचारी अभिभावकों को पंजीयन के लिये निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

अभ्यर्थी की ओ. पी. डी. पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ, वेतन पर्ची या आवंटन एवं क्वाटर अधिग्रहण आदेश, अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र, पिछले परीक्षा का परीक्षाफल, आधार कार्ड।

नॉन बीएसपी कर्मचारी अभिभावकों को पंजीयन के लिये निवास का प्रमाण, अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र, पिछले परीक्षा का परीक्षाफल, आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। पंजीयन हेतु संबंधित शाला प्रधान से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

पंजीयन के समय जाँच हेतु मूल दस्तावेज प्रस्तुत करें। आवेदन फार्म पर अभ्यर्थी की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो चिपकाएं, आवेदन फार्म को पूर्ण भरकर शाला में निर्धारित समय अवधि में जमा करें। भरे हुए फॉर्म जमा करने की तिथि 17 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 है।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

प्रवेश के समय पालकों को निम्न प्रमाण पत्रों की सत्यापित (स्वप्रमाणित) फोटो कापी जमा करनी होगी-जन्म प्रमाण पत्र, ट्रिपल एंटीजन टीका प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग)।

ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

शाला एवं आवंटित क्षेत्र

इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल (English Medium Middle School), सेक्टर-6 में प्रवेश हेतु आबंटित क्षेत्र हैं-सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 6, मरोदा सेक्टर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, इंदिरा प्लेस। इंग्लिश मीडियम मीडिल स्कूल है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए

सेक्टर-9 में प्रवेश हेतु आवंटित क्षेत्र सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-10, हॉस्पिटल सेक्टर, रिसाली सेक्टर, रूआबांधा सेक्टर, डायरेक्टर बंगला, हुडको, तालपुरी, दुर्ग, बोरसी, 32 बंगला, पुष्पक नगर, नेहरू नगर, कोसा नाला, मैत्री नगर, एन.एस.पी.सी.एल. है।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को