BSP Officers Association: अब सदस्यता शुल्क 200, रिटायरमेंट पर सम्मान राशि 10 हजार, संवरेगा प्रगति भवन

BSP Officers Association: Now membership fee is Rs 200, honorarium on retirement is Rs 10 thousand, Pragati Bhawan will be renovated
भविष्य में अधिकारियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु प्रगति भवन में विस्तार आदि प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगी।
  • ओए महासचिव ने सदस्यता शुल्क को बढ़ाने हेतु इस आमसभा में प्रस्ताव रखा, जिसे अब 200 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया।
  • सेवानिवृत्ति के समय वापस की जाने वाली सम्मान राशि की अधिकतम सीमा अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10000 रूपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) की आमसभा में सर्वसम्मति से सदस्यता शुल्क में वृद्धि के फैसले को पारित कर दिया गया है। भविष्य में अधिकारियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु प्रगति भवन में विस्तार आदि प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

प्रगति भवन में आफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर की अध्यक्षता में आयोजित इस वार्षिक आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने निर्धारित एजेण्डे पर चर्चा कर बाईलॉज़ में किए जाने वाले सभी संशोधनों को सर्वसम्मति से पारित किया। इसके साथ ही सदस्यों ने आमसभा में रखे गये विभिन्न मुद्दों पर भी अपनी सहमति प्रदान की। आमसभा के प्रारंभ में महासचिव परविन्दर सिंह ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया तथा वार्षिक आमसभा के एजेण्डे से अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

आमसभा के प्रारंभ में आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एसोसिएशन की विगत उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही उपस्थित सदस्यों को नववर्ष हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनका स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

एनके बंछोर ने अपने कार्यकाल के दौरान ओए द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी सदस्यों के सहयोग से हमने अपना संघर्ष जारी रखा और कई महत्वपूर्ण मुद्दे को हल करने में कामयाबी हासिल की जिसका श्रेय आपके निरंतर योगदान व समर्थन को जाता है। मैं आपके सहयोग के प्रति सदैव आभारी रहूंगा। हमने इस दौरान कई नई परम्पराओं को प्रारंभ किया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

उन्होंने अपने कार्यकाल के महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस दौरान ओए ने जहां सम्मानजनक पे-रिविजन लागू करवाने में सफलता हासिल की, वहीं सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण राशि पर आयकर छूट दिलाने में भी कामयाबी प्राप्त की। कई वर्षों बाद मोबाइल फोन खरीदने की राशि में वृद्धि की गयी। 12 वर्षों बाद इंसीडेंटल व्यय में वृद्धि की गयी।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

एनपीएस खाते में सेल पेंशन योजना के मद से राशि हस्तांतरित

एके बंछोर ने बताया कि सेल में अधिकारियों को सितम्बर 2021 के पश्चात लगातार अनेक मदों में भुगतान किया जाता रहा, जिससे अधिकारियों में ओए-बीएसपी/सेफी के प्रति विश्वास बना रहा। अधिकारियों को एनपीएस खाते में सेल पेंशन योजना के मद से राशि हस्तांतरित की गई। अप्रैल 2020 से पे-रिविजन का एरियर्स का भुगतान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

मई 2022 में अधिकारियों को पी.आर.पी. 2020-21 के मद में एक मुश्त भुगतान किया गया। वित्त वर्ष 2021-22 में अधिकारियों को सर्वोत्तम पी.आर.पी. प्राप्त हुआ। वित्त वर्ष 2022-23 के पीआरपी का भुगतान भी अधिकारियों को प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए

ओए के प्रयास से एचए पर्क्स पर आयकर की 50 प्रतिशत राशि मिल रही वापस

ओए अध्यक्ष ने उपलब्धियों की एक लंबी फेहरिस्त की चर्चा करते हुए कहा कि ओए के प्रयास से एच.ए. पर्क्स पर आयकर की 50 प्रतिशत राशि प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को वापस किया गया। इसी प्रकार टी.ए./डी.ए. तथा टर्मिनल टी.ए. में बढ़ोत्तरी की गई। इसके साथ ही जेओ बैच 2008 व 2010 के पे-एनॉमली पर सीपीएफ की राशि प्राप्त हुई। ओए के प्रयास से सेल पेंशन स्कीम की राशि अधिकारियों के खाते में पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को

नगरनार स्टील प्लांट, एनएमडीसी पर भी फोकस

दिव्यांग अधिकारियों को अतिरिक्त अवकाश व ट्रांसपोर्ट एलाउंस दिलाया गया। सेल पेंशन स्कीम के तहत 3 प्रतिशत मासिक अनुदान को नियमित रूप से एनपीएस एकाउंट में भेजने की व्यवस्था कराई गयी।

11 माह के पर्क्स एरियर्स के भुगतान का मार्ग प्रशस्त किया गया। सेल व एनएमडीसी के 29 उच्च अधिकारियों के निलंबन को सेफी के साथ मिलकर निरस्त कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला

इसी क्रम में ओए-बीएसपी ने सेफी के साथ मिलकर विनिवेश में जाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उपक्रमों को बचाने हेतु मंत्रालय के समक्ष आपसी मर्जर की योजना का प्रस्ताव रखा जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।

वीआईएसएल भद्रावती, एसएसपी सेलम, एएसपी दुर्गापुर के डिस्इंवेस्टमेंट को वापस लिया गया। साथ ही जहां आरआईएनएल को वित्तीय मदद प्रदान किया गया वहीं नगरनार के एनएमडीसी स्टील प्लांट को बचाने हेतु विविध उपायों पर विचार विमर्श प्रारंभ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान

आने वाले पे-रिविजन में कोई बाधा नहीं होगा

सेफी चेयरमैन एके बंछोर ने बताया कि हम बीएसपी बिरादरी के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं। ओए-बीएसपी की सदस्यों से सुरक्षा के साथ उत्पादन, उत्पादकता, लाभप्रदता को बढ़ाने हेतु आग्रह किया, ताकि आने वाले पे-रिविजन में कोई बाधा ना आए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA

ओए ने अपने सदस्यों के कल्याण के साथ-साथ ही सेल-बीएसपी के सुचारू संचालन हेतु कार्य किया है जिसके तहत ओए ने माइंस के क्लीयरेंस दिलाने में मदद की। इसके साथ ही भिलाई टाउनशिप में भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु भिलाई टाउनशिप को कब्जामुक्त कराने में ओए ने निरंतर योगदान दिया।

इसी प्रकार ओए ने किया जन सेवा केन्द्र का शुभारंभ कर अपने वर्तमान व पूर्व सदस्यों को बेहतर सेवा प्रदान करने का शुभारंभ किया। भिलाई क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के फिजियोथेरेपी हेतु स्वामी विवेकानंद सेवा केन्द्र की स्थापना की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

परविन्दर सिंह ने आफिसर्स एसोसिएशन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की

इसी क्रम में ओए के महासचिव परविन्दर सिंह ने आफिसर्स एसोसिएशन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने ओए के स्थानीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। परविन्दर सिंह ने बताया कि ओए ने अपने इस कार्यकाल में कई स्थानीय मुद्दों को हल करने में कामयाबी पाई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल

इनमें प्रमुख रूप से भिलाई व माइंस क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, साप्ताहिक मेडिकल जांच की व्यवस्था, प्रतिष्ठित डॉक्टर्स व अस्पतालों के सहयोग से नियमित स्वास्थ्य वार्ताओं का आयोजन, सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान समारोह का नियमित आयोजन, दिवंगत अधिकारियों के परिजनों को उनके निवास पर जाकर सहायता राशि प्रदान करना, सेवानिवृत्त अधिकारी संघ को उनके कार्यक्रमों हेतु सभी सहयोग व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही खेलकूद गतिविधियों को अंजाम देने हेतु डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी का नियमित आयोजन तथा सामाजिक सरोकार हेतु स्वामी विवेकानंद जन सेवा केन्द्र की सेक्टर-10 में स्थापना प्रमुख रहा।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

परविन्दर सिंह ने ओए के अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि ओए मेडिक्लेम पालिसी का नवीनीकरण भी लगातार सातवीं बार किया गया। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण व विभिन्न महापुरूषों की जयंती का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पर डॉ. रोशन हुसैन और डॉ. शायला जैकब का ये मंत्र

कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का लेखा पेश किया

ओए के कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के साथ ही वर्ष 2024-25 हेतु ऑडिटर की नियुक्ति प्रस्ताव पेश किया। जिसे आमसभा में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। ओए महासचिव ने सदस्यता शुल्क को बढ़ाने हेतु इस आमसभा में प्रस्ताव रखा, जिसे अब 200 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया।

जिसे सर्वसम्मति से आमसभा ने पारित किया। सेवानिवृत्ति के समय वापस की जाने वाली सम्मान राशि की अधिकतम सीमा अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10000 रूपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात

आमसभा में 15 प्रतिशत सदस्यों के कोरम पूर्ण नहीं, फिर ये हुआ…

विदित हो कि आमसभा में 15 प्रतिशत सदस्यों के कोरम पूर्ण नहीं होने के कारण ओए महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा सभा को आधा घंटे के लिए स्थगित किया गया तथा पुनः 6.30 बजे आमसभा प्रारंभ की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में खास इवेंट, पढ़िए “निश्रेयस”

नियमानुसार जिसके लिए कोरम की कोई आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार आम सभा में पूर्व निर्धारित एजेण्डे पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। आमसभा की समाप्ति पर महासचिव परविन्दर सिंह सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता

जानिए कब सदस्यता शुल्क क्या रही

जनवरी 1975: 10 रुपए
जनवरी 1985: 15 रुपए
जुलाई 1993: 25 रुपए
जनववरी 1998: 50 रुपए
सितंबर 2008: 100 रुपए
जनवरी 2025: 200 रुपए

ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी