एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी

SAIL SC-ST Federation needs place in NJCS and APEX Committee, reservation policy also
13 सूत्रीय विभिन्न मांगों को जोरदार तरीके से उठाया गया। संसदीय समिति ने पूरा कराने का आश्वासन दिया।
  • राजधानी रायपुर में संसदीय समिति की बैठक संपन्न

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल फेडरेशन (SAIL – Federation) के एससी-एसटी प्रतिनिधियों को नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) और अपेक्स लेवल की कमेटी में प्रतिनिधित्व की मांग उठी है। इसे सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे जोरदार तरीके से उठाए गए हैं। साथ ही एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्वेशन पॉलिसी पर ट्रेनिंग की व्यवस्था कराने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता

संसदीय समिति की बैठक में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के सदस्यों ने मांगों की फेहरिस्त रखी। सेल एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन (SAIL SC ST Employees Federation) के अध्यक्ष गोरंगों मण्डल, भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा उठाया।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा

एससी-एसटी के अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्वेशन पॉलिसी पर ट्रेनिंग की व्यवस्था करवाना, सेल के सभी इकाइयों में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर म्यूजियम और पुस्तकालय की मांग की गई है। एससी-एसटी के विद्यार्थियों एवं बेरोजगारों को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु खाली पड़े भवनो को एसोसिएशन, सीएसआर की गतिविधियों में संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने, सेल की सभी इकाइयों में पदोन्नति में आरक्षण को सुनिश्चित करने, सेल की सभी इकाइयों में बाबा साहब के नाम पर कमेटी हॉल प्रदान करने, एससी एसटी के बेरोजगारों को वेल्डिंग, गैस कटिंग जैसे बेरोजगारों को रोजगारोन्मुखी, माइंस में पीने की साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी आवाज उठी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार

सेल की सभी इकाइयों में बाबा साहब के नाम पर स्कॉलरशिप एवं अवार्ड सुनिश्चित करने, प्रशिक्षण प्रदान करने, को सौंपने, जैसे 13 सूत्री विभिन्न मांगों को जोरदार तरीके से उठाया गया। संसदीय समिति ने पूरा कराने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा

संसदीय समिति की अध्यक्षता पूर्व इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की। सांसद चंद्रशेखर आजाद, प्रतिमा मंडल, हरिशचंद्र मीणा, मल्लू रवि, जगन्नाथ सरकार, डॉ. गोविंद मखखपा करजोल एवं राज्य सभा सदस्य फूलो देवी नेताम और भारत सरकार के सचिव मुकेश कुमार, बीआर शेखर, एन. तोसूनग, पूजा कृथवाल उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एइम्प्लाइज एसोसिएशन से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज जोनल सचिव केडी बघेल, यशवंत नेताम, हेमंत भुआर्य, हेमचंद कुर्रे, जितेंद्र कुमार भारती समाजसेवी बहादुर जैसवारा, रामदुलारे, भूलन प्रसाद सहित भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम, बर्नपुर, भद्रावती, कॉरपोरेट ऑफिस, रांची सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: 8 घंटे तक लगातार महामंथन, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार और ईडी एचआर पवन कुमार भी दे गए मंत्र