- सेल इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर के कर्मचारियों ने उत्सुकता दिखाई।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर के कर्मचारियों के लिए खास इवेंट हुआ। बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दीपानी ऑडिटोरियम (भारती भवन) में अपने सदस्यों के लिए वसंत पंचमी के मौके पर एक तकनीकी प्रश्नोत्तरी “इस्पात जिज्ञासा 2024-25” का आयोजन किया।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
मुख्य अतिथि के रूप में सेल इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) उमेंद्र पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) सब्यसाची दत्ता इस प्रतियोगिता में मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 20 दल ने ऑनलाइन लिंक के माध्यम से पंजीकरण कराया था। प्रतियोगिता दो चरण में आयोजित की गई थी। प्रारंभिक स्तर (लिखित) और निर्णायक स्तर (मंच पर)। शीर्ष छह टीमों ने मंच पर निर्णायक दौर में प्रतिस्पर्धा की, जो प्रारंभिक दौर के तुरंत बाद आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता कि संचालक के रूप में प्रख्यात क्वीज मास्टर कृष्णेंदु कर्माकर उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई, क्योंकि सभी प्रश्न और उत्तर प्रोजेक्टर की सहायता से मंच पर प्रस्तुत किए गए।
‘इस्पात जिज्ञासा 2024-25 के शीर्ष तीन विजेता अतनु मुखर्जी, स्वरूप साहा (विजेता), सुप्रियो चटर्जी, अबुल कलाम अंसारी (फर्स्ट रनर अप) एवं तापस कुमार ढल, नीरज कुमार दास (सेकंड रनर अप) रहे। उसी दिन कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। शीर्ष तीन विजेता दल के लिए नकद पुरस्कार 5000 (प्रथम), 3000 (दूसरा) और 1500 (तीसरा) के साथ साथ सुन्दर मेमैंटो, प्रशंसा पत्र और उपहार दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तत्काल उपहार भी दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित दर्शकों को लिए कुछ प्रश्नो पूछे गए। सही उत्तर देने पर दर्शकों को भी आकर्षक उपहार दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सभापति सोमनाथ माजी, उप सभापति गौतम नंदी, महासचिव लब कुमार मन्ना, अतिरिक्त महासचिव मीर मुशर्रफ अली, प्रवीण कुमार, शमीम मंडल, अनिरूद्ध धीबर, बुद्धेश्वर भगत, लालू कुमार शुक्ला, रघुबंश कुमार, सौमेन माजी, राम प्रकाश कन्नौजिया, सूर्यकांत दलई आदि मौजूद रहे।