BPL: भिलाई स्टील प्लांट प्रीमियर लीग सीजन 2 सेल SEQR CUP का आगाज सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड में

BPL: Bhilai Steel Plant Premier League Season 2 SAIL SEQR CUP starts at Sector 1 Cricket Ground
सेल सिक्योर कप 2025 का शुभारंभ गुरुवार शाम 5:30 से सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहा है। प्लांट की 12 टीमों में मुकाबला।
  • हर वर्ष यह ट्रॉफी किसी न किसी डिपार्टमेंट को डेडिकेट करते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन और बीएसपी इस्पात यूथ क्लब के तत्वाधान में आयोजित सेल सिक्योर कप 2025 का शुभारंभ गुरुवार शाम 5:30 से सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के 4 हजार समेत SAIL के 15 हजार अफसरों के खाते में पैसा, ये रही SEFI की जमीनी लड़ाई

संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी खिलाड़ी अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे गौर करने वाली बात है कि लगातार 6 वर्ष से इस प्रकार का खेल युवा कर्मचारियों के संगठन की ओर से खेला जाता है। जहां लगातार कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और अच्छे टीम बिल्डअप के लिए इस प्रकार का आयोजन कराया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, स्टील बंडल से दबकर मजदूर की मौत

संस्था के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अभिषेक सिंह ने बताया इस आयोजन में संयत्र से लगभग 220 अधिकारी-कर्मचारी अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाएंगे। लगातार 6 साल से चल रहे इस आयोजन में बीएसपी के सभी उच्च अधिकारियों का स्पोर्ट संस्था को मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: कई टन के एंगल का बंडल मजदूर पर गिरा, हड्डी-पसली टूटी, तड़प कर निकला दम

आयोजन समिति के अविनाश वेगी ने बताया कि हम हर वर्ष यह ट्रॉफी किसी न किसी डिपार्टमेंट को डेडिकेट करते हैं। आयोजन समिति के कृष्णमूर्ति ने कहा-किसी न किसी प्रोडक्ट के नाम पर कप का नाम रखा जाता है। इसमे कुल 12 टीमे भाग लेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: बिग न्यूज: सेल से रिटायर्ड अफसरों को बधाई हो, 11 माह के पर्क्स के एरियर का आदेश जारी

आयोजन समिति के उषाकर चौधरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार कार्यपालक निर्देशक, विशेष अथिति सीजीएम आयरन तापस दास, सीजीएम sps अनूप दत्ता और सीजीएम बीआरएम योगेश शास्त्री और सीजीएम पीपीसी प्रवीण भल्ला, इंद्रजीत घोष,सीजीएम कॉन्ट्रैक्ट सेल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP में मजदूर की मौत पर हंगामा, अधिकारियों से भिड़ंत, CGM सेफ्टी के सामने उड़ी धज्जियां

आयोजन समिति में उषाकर चौधरी, कृष्णमूर्ति, नितिन कश्यप,मनीष यादव,पवन साहू, अजय तमोरिया, दिलीप साहू, अभिलाष कुमार, गौरव कुमार, वेंकटेश राव, अभिषेक कुमार सिंह, भानु साहू, महेश साहू, श्याम राव, हरि यादव, घनस्याम साहू, पंकज कुमार, विवेक सिंह, सुमन कुमार, परम, काशी, दिलीप यादव, महेंद्र बोके, रवि भूईया, एस महेश, मोहन आदि शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025 से पहले मोदी सरकार बोली-वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, 2023-24 में घटकर 3.2%