![Stock Market News RBI will announce interest rate on February 7, big news on SBI, Zomato, Airtel Stock Market News: RBI will announce interest rate on February 7, big news on SBI, Zomato, Airtel](https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/02/Stock-Market-News-RBI-will-announce-interest-rate-on-February-7-big-news-on-SBI-Zomato-Airtel-696x583.webp)
- एयरटेल का पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 500% बढ़कर 14,781 करोड़ रुपये हो गया।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। स्टॉक मार्केट अपडेट (Stock Market Update) के बारे में ये खबर जरूर पढ़ेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से शुक्रवार को बड़ी खबर आने जा रही है। आरबीआई 7 फरवरी को ब्याज दर पर अपने फैसले की घोषणा करेगा।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए होगी या नहीं, बस चंद समय और
वहीं, यूके के केंद्रीय बैंक ने फरवरी में अपनी ब्याज दर 0.25% घटाकर 4.5% कर दी थी। पिछली बार नवंबर में ब्याज दर में 0.25% की कटौती की गई थी। दिसंबर में अमेरिका का व्यापार घाटा साल-दर-साल 51% बढ़कर 98.43 बिलियन डॉलर हो गया। निर्यात गिरकर 266.5 बिलियन डॉलर (273.6 बिलियन डॉलर के मुकाबले) हो गया और आयात बढ़कर 364.9 बिलियन डॉलर (352.5 बिलियन डॉलर के मुकाबले) हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
आईटीसी का पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 1% घटकर 4,935 करोड़ रुपये रह गया। लाभांश घोषित: 6.50 रुपये प्रति शेयर। रिकॉर्ड तिथि: 12 फरवरी।
एयरटेल का पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 500% बढ़कर 14,781 करोड़ रुपये हो गया। प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) 18% बढ़कर 245 रुपये हो गया।
हीरो मोटो का पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 1% बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये हो गया। लाभांश घोषित: 100 रुपये प्रति शेयर। रिकॉर्ड तिथि: 12 फरवरी।
ज़ोमैटो बोर्ड ने कंपनी के कानूनी नाम में बदलाव करके इटरनल लिमिटेड करने को मंज़ूरी दे दी है। ब्रांड नाम ‘ज़ोमैटो’ अपरिवर्तित रहेगा।
इंटरग्लोब (इंडिगो) को दिल्ली सीजीएसटी अधिकारियों से 113 करोड़ रुपये का नोटिस मिला। इसे चेन्नई जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों से 2.8 करोड़ रुपये का नोटिस मिला।
एसबीआई का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 70% बढ़कर 18,853 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय 10% बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की 0.64% की तुलना में शुद्ध एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) घटकर 0.53% रह गई।
ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन
ट्रेंट का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 33% बढ़कर 497 करोड़ रुपये हो गया। आरईसी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 23% बढ़कर 4,076 करोड़ रुपये हो लाभांश घोषित: 4.30 रुपये प्रति शेयर। रिकॉर्ड तिथि: 14 फरवरी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक