
- चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य स्टील प्लांट्स के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (SAIL – Bokaro STeel Plant) के क्रिकेट स्टेडियम में इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ किया गया। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी-अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने किया।
इस अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (स्पोर्ट्स एंड सीए) सुभाष रजक सहित अन्य अधिकारी तथा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी-अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हैं, जो न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए, बल्कि पेशेवर जीवन में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप एक ऐसा अवसर है जो टीम भावना को सशक्त बनाता है और कर्मचारियों के बीच सहयोग, एकता और सौहार्द का वातावरण उत्पन्न करता है।
ये खबर भी पढ़ें: खिलाड़ियों को 12 से 20 हजार तक आजीवन पेंशन, 10 लाख तक आर्थिक मदद भी
इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है. पहले समूह में दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट और भिलाई स्टील प्लांट की टीमें हैं, जबकि दूसरे समूह में आरआईएनएल-विशाखापत्तनम, वीआईएसएल-भद्रावती, सलेम स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। यह टूर्नामेंट आगामी 15 फरवरी 2025 तक चलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 1177 गिरफ्तार, 985 का आत्मसमर्पण
पहले दिन खेले गए मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) को 5 विकेट से पराजित किया, वहीं सलेम स्टील प्लांट ने राउरकेला स्टील प्लांट को 6 विकेट से हराया। आरआईएनएल ने इस्को स्टील प्लांट को 7 विकेट से मात दी, जबकि दुर्गापुर स्टील प्लांट ने वीआईएसएल को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य स्टील प्लांट्स के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना है।