Suchnaji

Good News : दुर्ग में 15 सितंबर को व्यापमं का एग्जाम, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हेल्फ डेस्क का गठन

Good News : दुर्ग में 15 सितंबर को व्यापमं का एग्जाम, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हेल्फ डेस्क का गठन

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur) (व्यापमं) द्वारा आगामी 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा (Hostel Superintendent Recruitment Exam) आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रविवार को दोपहर 12 बजे से आगामी सवा दो बजे (02:15) बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Durg Collector Richa Prakash Choudhary) के निर्देश अनुसार छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए दुर्ग डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दफ्तर दुर्ग जिला शिक्षा विभाग में हेल्फ डेस्क का गठन किया गया हैं, जिसमें दुर्ग डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के दफ्तर के कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: तीज मिलन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, डांस, सिंगिंग और अलग-अलग इवेंट में लिया हिस्सा

-इन्हें लगाइए कॉल

मिली जानकारी के मुताबिक हेल्फ डेस्क के अंतर्गत ड्यूटी कर रहे कर्मियों का नाम और मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

इस तरह सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चंद्राकर के मोबाइल नंबर 9179674506, कनिष्ठ लेखा परीक्षक राजकुमार राजपूत के मोबाइल नंबर 7999829993, कनिष्ठ लेखा परीक्षक चन्द्र प्रकाश साहू के मोबाइल नंबर 9752901711, सहायक ग्रेड-3 चंद्रेश कुमार प्रसाद के मोबाइल नंबर 8269594138, सहायक ग्रेड-3 रघुनन्दन प्रसाद साहू के मोबाइल नंबर 9753554330, सहायक ग्रेड-3 रणवीर पाण्डेय के मोबाइल नंबर 8285252425 और सहायक ग्रेड-3 रवि सोनटके के मोबाइल नंबर 9907982357 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

-सुबह से मौजूद रहेंगे अफसर

प्रशासन द्वारा तय किए गए ये कर्मी और अफसर 15 सितंबर को सुबह सात बजे से दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहेंगें। साथ ही परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों को निराकृत करेंगें।

ये खबर भी पढ़ें: एसएमएस-2 के कर्मियों ने किया बेहतर काम, मिला कर्म एवं पाली शिरोमणी सम्मान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117