कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500,DA, स्वास्थ्य सुविधा दे दीजिए मोदी जी

Employees Pension Scheme 1995 Modi Ji should give minimum pension of Rs 7500 DA health facility
देश के सभी राजनीतिक दलों को कानूनों के निर्माण, संशोधन और पारित होने से लाभ हो रहा है, लेकिन पेंशनभोगी उपेक्षित हो रहे।
  • पेंशनभोगी ने कहा-हमारे अंतिम दिन सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भारत सरकार पर है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995): ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) अब बढ़ा दीजिए सरकार। पेंशनभोगी पीएम मोदी से लगातार गुहार लगा रहे हैं। वित्त मंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) तक बात पहुंची, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी न्यूज: जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ की बैठक में भारत ने इंडस्ट्री, श्रमिक, सेफ्टी पर ये कहा

पेंशनभोगी Munukutla Nagendra Babu ने कहा-आदरणीय पीएमओ, वित्त मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, ईपीएफओ ध्यान दीजिए। हम EPS 95 पेंशनभोगी पिछले कुछ सालों से PF योगदान का भुगतान करने के बावजूद गरीबी से पीड़ित सेवानिवृत्ति का जीवन जी रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

लेकिन दुर्भाग्य से हमें 60+की उम्र तक, 80+ की उम्र तक एक हजार रुपये भी पेंशन नहीं मिले हैं। देश के सभी राजनीतिक दलों को कानूनों के निर्माण, संशोधन और पारित होने से लाभ हो रहा है, समय-समय पर बदले जा रहे लाखों रुपये, वेतन और पेंशन में ऐसे योगदान का भुगतान किए बिना प्राप्त हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर का सुझाव राहुल गांधी के जरिए बजट सत्र में ईपीएस 95 पेंशन पर घेरें सरकार को

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया हम पर मेहरबान होकर कम से कम 7,500 रुपए न्यूनतम पेंशन+DA+ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें। हमारे अंतिम दिन सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भारत सरकार पर है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के