BSP Breaking News: जीएम इंफोर्समेंट केके यादव हटाए गए, 14 अधिकारियों का ट्रांसफर, PR में राजीव, DIC सचिवालय में आए अजय कुमार

BSP Breaking News Enforcement post withdrawn from GM KK Yadav 14 officers transferred Rajiv in PR Ajay Kumar comes to DIC Secretariat
  • जीएम एचआर नॉन वर्क्स एंड इम्प्लाइज सर्विस जेएन ठाकुर अब जीएम एचआर नॉन वर्क्स होंगे।

  • जनसंपर्क विभाग में आए ईडी एचआर पवन कुमार के कार्यालय के जीएम राजीव कुमार।

  • जीएम टीएसडी शॉप, लीज, लाइसेंस राजेश कुमार साहू अब स्टेट कोर्ट में बैठेंगे।

  • तुषार राय चौधरी की घर वापसी। राजहरा से बीएसपी माइंस मुख्यालय में ट्रांसफर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कार्यक्षेत्र बदलने का आदेश जारी किया गया है। 10 जीएम का नाम भी ट्रांसफर ऑर्डर में शामिल है। डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय के जीएम अतुल नौटियाल को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर अजय कुमार को मौका मिला है।

वहीं, जीएम इंफोर्समेंट, पीएचडी केके यादव को भी अपने पद से हटा दिया गया है। अब वह सिर्फ जीएम टीएसडी रह गए हैं। विवादों से घिरे होने और उच्च प्रबंधन की किरकिरी की वजह से यह फैसला लिया गया है।

जीएम एचआर नॉन वर्क्स एंड इम्प्लाइज सर्विस जेएन ठाकुर अब जीएम एचआर नॉन वर्क्स होंगे। मानव संसाधन गैर-कार्य, मानव संसाधन चिकित्सा, मानव संसाधन टीएसडी, आईआर और सीएलसी, कर्मचारी सेवाएँ, खेल मनोरंजन एवं नागरिक सुविधाएं जेएन ठाकुर को ही रिपोर्ट करेंगे। जीएम एचआर मिल, एमएंडएस संजय द्विवेदी अब जीएम एचआर वर्क्स होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहींनेता मौनप्रबंधन की मौजकोर्ट में बीएकेएस

जीएम टीएसडी शॉप, लीज, लाइसेंस राजेश कुमार साहू अब स्टेट कोर्ट में बैठेंगे। डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय के जीएम अतुल नौटियाल के पास अब शॉप, लीज, लाइसेंस डिपार्टमेंट का जिम्मा होगा। जीएम एचआर वेलफेयर के सुपर्णाअब जीएम एचआर वेलफेयर, आयरन और स्टील होंगी।

वहीं, जीएम एचआर आयरन एंड स्टील आर रंजनी अब जीएम एचआर स्ट्राटेजिक-एचआर एंड पीआइओ होंगी। इन्हीं के पास रूल्स, एचआरआइएस, एमपीएस आदि के अधिकारी रिपोर्ट करेंगे। जीएम एचआर माइंस अजय कुमार अब जीएम डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियनआफिसर्स एसोसिएशन भड़काबड़ी प्लानिंग

ईडी एचआर पवन कुमार के कार्यालय के जीएम राजीव कुमार अब जीएम एलए एंड पीआर होंगे। दूसरी ओर डीजीएम एचआर-एमपीएस प्रताप शेखर नायक अब डीजीएम एचआर मिल्स एंड एमएंडएस होंगे। बीएसपी एचआरआइएस से राजहरा ट्रांसफर पर भेजे गए एजीएम तुषार राय चौधरी की घर वापसी हो गई है। वह अब एचआर माइंस मुख्यालय में बैठेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मानपहुंचे ईडी एचआरसीजीएम भी

एचआर आइओसी राजहरा के असिस्टेंट मैनेजर के शशांक राव अब भिलाई के एचआर आइआर एंड सीएलसी में कामकाज देखेंगे। जूनियर मैनेजर एचआर-एसजेड-1 राजेश कुमार पांडेय का ट्रांसफर राजहरा किया गया है।