Breaking News: अपना बाजार, हेल्थ सेंटर, स्कूल लीजिए लाइसेंस पर, SAIL BSL में आवेदन शुरू, पढ़ें लिस्ट

  • बोकारो स्टील प्लांट ने पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (NRB) को लाइसेंस पर देने का निर्णय।
  • 33 महीने की अवधि और दो बार एक्सटेंशन का विकल्प प्रबंधन की ओर से दिया जा रहा है।

अज़मत अली, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। बंद हो चुके स्कूल, हेल्थ सेंटर, अपना बाजार आदि को अब लाइसेंस पर देने की कवायद शुरू कर दी गई है। 25 बिल्डिंग की लिस्ट जारी की गई है।

25 अगस्त से ही आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व महाप्रबंधक टीए एलआरए एके सिंह की मेहनत अब रंग ला रही है। इस बारे में अधिक जानकारी एके सिंह से फोन नंबर 8986873300 पर प्राप्त की जा सकती है। खास बात यह है कि विस्थापित और एससी-एसटी के लिए 3 बिल्डिंग रिजर्व है। शेष अन्य कैटेगरी के लिए है। इसकी वेबसाइट लांच कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बी सान्याल का देहदान, याद में देशभर से जुटे श्रमिक नेता, संविधान रक्षा पर ये बोले…

बोकारो स्टील प्लांट ने पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (NRB) को लाइसेंस पर देने का निर्णय लिया है, जिसमें 33 महीने की अवधि और दो बार एक्सटेंशन का विकल्प है। ये भवन पुराने स्कूल, हेल्थ सेंटर और अन्य संरचनाएं हैं जो लगभग एक दशक से अप्रयुक्त थीं।

NRB आवंटन प्रक्रिया

– आवेदन की तिथि: 25 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक
– आवेदन शुल्क: अनारक्षित श्रेणी के लिए 10,000 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 5,000 रुपये
– सुरक्षा जमा: 1 लाख रुपये (वापसी योग्य)

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के DIC बीके तिवारी की कुर्सी पर बैठेंगे प्रिय रंजन, ISP, कारपोरेट आफिस होते अब BSL के मुखिया, ये मायूस

आवंटन के लिए आवश्यक शर्तें

– ऑनलाइन फॉरवर्ड ऑक्शन के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।
– सबसे अधिक बोली लगाने वाले को NRB आवंटित किया जाएगा।
– आवंटिती विभिन्न प्रकार के व्यवसाय संचालित कर सकते हैं, लेकिन प्रतिबंधित व्यापार।

NRB के लिए उपयुक्त व्यवसाय

– शैक्षिक संस्थान
– पेशेवर सेवाएं
– खुदरा दुकानें इत्यादि
– अन्य व्यवसाय जो प्रतिबंधित नहीं हैं

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: वित्तीय वर्ष के अंत तक Bhilai Steel Plant में घटेंगे 25% ठेका मजदूर, इस्पात मंत्रालय ने दिया लक्ष्य

इस वेबसाइट पर आइए, पूरी डिटेल है

अगर आप रुचि रखते हैं, तो आप निर्धारित तिथियों के बीच अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, आप Bokaro Steel की आधिकारिक वेबसाइट ta.bokarosteel.in/NRB/ देख सकते हैं। Bokaro Steel Plant के TA-LRA विभाग के जनरल मैनेजर अशोक कुमार सिंह के इनिशिएटिव तथा उनकी देखरेख में इस कार्य को किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: सेफी मिला श्रम मंत्री मंसुख मांडविया से, EPFO संग बैठक में SAIL की अटकी पेंशन पर ये बात