Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल

Breaking News 18 Departments of Bokaro Steel Plant Merged into These Three (1)
  • कर्मचारियों के लिए 95% प्रोत्साहन योजना लागू होगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अर्थोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। 18 छोटे-छोटे डिपार्टमेंट को तीन विभागों में मर्ज किया जा रहा है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बीएसएल के 18 विभागों को नए डिपार्टमेंट Central Maintenance (Mechanical), Central Maintenance (Electrical) और Shops & Foundry में मर्ज किया जा रहा है। वर्क्स डिवीजन में यह बदलाव नजर आएगा। उपर्युक्त विभागों के विलय के परिणामस्वरूप, सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए 95% प्रोत्साहन योजना लागू होगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: भावी DIC प्रिय रंजन बने बीएसएल के ईडी वर्क्स, कार्यवाहक डीआइसी आलोक वर्मा

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में परिचालन उत्कृष्टता, संगठनात्मक युक्तिकरण और बेहतर संसाधन उपयोग के लिए चल रही पहलों के अनुरूप 18) सहायक विभागों को मर्ज किया जा रहा है।

Central Maintenance (Mechanical) में ये विभाग आए

i. Capital Repair (Mechanical)
il. Heavy Maintenance (Mechanical)
iii. General Maintenance (Mechanical)
iv. Central Technical Services
v. Operation Garage & CBRS

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में पॉवर सप्लाई ठप, कुछ ही मिनटों में करोड़ों तबाह, जले फर्नेस के ट्यूअर्स, URM, रेल मिल, BRM, कोक ओवन के प्रोडक्शन ठप

Central Maintenance-Electrical में ये डिपार्टमेंट मर्ज

i. Capital Repair (Electrical)
ii. Heavy Maintenance (Electrical)
iii. General Maintenance (Electrical)
Iv. ERS
v. ETB
vi. ETL
vii. SPC (Electrical)

ये खबर भी पढ़ें: युद्धपोत INS Udaygiri और INS Himgiri में लगा SAIL भिलाई, बोकारो, राउरकेला स्टील प्लांट का स्टील, 8,000 टन सप्लाई

Shops & Foundry का हिस्सा होंगे ये विभाग

i. Machine Shop & PERS
ii. RR & Structural Shop
ifi. ICSF & PS
iv. Forge Shop
v. PPS & lQC
vi. IMF

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी बीके तिवारी इसी महीने हो रहे रिटायर, आरएसपी डीआईसी आलोक वर्मा को अतिरिक्त चार्ज