BSP E-0 के 2018, 2022 और 2024 बैच के अधिकारियों ने एनके बंछोर पैनल संग की मीटिंग, E5 तक नहीं होगी प्रमोशन में रुकावट

BSP E-0 Officers of 2018, 2022 and 2024 Batches held a Meeting with the NK Banchhor Panel, stating that Promotions will not be halted until E5
  • महासचिव प्रत्याशी तुषार सिंह ने कहा कि इस वर्ग में प्रमोशन देने से प्रबंधन को जहां ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत 2018, 2020 और 2024 बैच के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान ओए प्रेसिडेंट और सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर से मुलाकात कर आने वाले समय में इन अधिकारियों के लिए उपलब्ध अवसरों पर गंभीर चर्चा की।

नरेंद्र बंछोर ने चुनाव की सरगर्मी के बीच भी पर्याप्त समय देते हुए उन्होंने बताया कि अगले कार्यकाल में नोशनल सीनियरिटी और ई-5 तक 1 साल की सर्विस की प्रमोशन बाध्यता समाप्त की जाएगी। वहीं, HRA पर्क्स पर आयकर का भार शून्य करने के साथ-साथ आवास भत्ते का सर्वमान्य हल निकालना उनके प्राथमिकता होगी।

नोशनल सीनियरिटी प्रमोशन के लिए 1 साल की सर्विस बकाया होने की बाधा के कारण नव पदोन्नत अधिकारियों का एक प्रमोशन तक रुक जा रहा है। वहीं, सेवानिवृत्ति लाभ में एक इंक्रीमेंट भी काम मिल रहा है। यह दोनों मुद्दे 2022 और 24 सहित 2018 के बैच के अधिकारियों को भी प्रभावित कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Elections 2025: अफसर बोल रहे-ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन एनके बंछोर का काम बोलता है, वोट देने से पहले जरूर पढ़ें

></a>
<a href=></a>
<a href=></a>


</div>

<h4>खत्म होगी 1 साल नौकरी बकाया की बाध्यता</h4>
<p>मीटिंग में नरेंद्र कुमार बंछोर ने बताया कि आने वाले समय में 1 साल से कम नौकरी बकाया होने पर भी अधिकारियों को E5 तक का प्रमोशन मिल पाएगा। इस कार्य को लेकर केंद्रीय स्तर पर काफी चर्चा हो चुकी है और यह बहुत जल्दी निर्णायक स्तर पर पहुंच जाएगा।</p>
<p>ज्ञात होगी 2018 और 2022 के कई अधिकारी 1 साल से अपने एक प्रमोशन से चूक चुके हैं। महासचिव प्रत्याशी तुषार सिंह ने कहा कि इस वर्ग में प्रमोशन देने से प्रबंधन को जहां ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा, वहीं, यह एक कारगर मोटिवेशनल टूल साबित होगा। आज फ्रंटलाइन पर काम कर रहे यह उत्पादन और उत्पादकता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।</p>
<p><a href=ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों को 11 माह के पर्क्स एरियर्स पर ब्याज भी मिलेगा, सेफी चेयरमैन एनके बंछोर कोर्ट में लड़ रहे, परविंदर सिंह ने साझा की सच्चाई

नोशनल सीनियरिटी मुद्दा पाइपलाइन में

नोशनल सीनियारिटी मामले की जानकारी देते हुए परविंदर सिंह ने बताया कि यह मामला पाइपलाइन में है और कॉर्पोरेट स्तर पर इस पर भी चर्चा चालू है। और आप देखोगे कि आने वाले कार्यकाल में सबसे पहले हाल होने वाले में यह मुद्दा होगा। उन्होंने बताया कि महासचिव प्रत्याशी तुषार सिंह ने सारे लेटर ड्राफ्ट करने से लेकर बाकी कार्यों में काफी मदद की है। यह मुद्दा हल होने में उनकी बड़ी भूमिका होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के स्टील पर टिका है मिज़ोरम में 51 किलोमीटर लंबा बैराबी-सैरांग रेलवे प्रोजेक्ट, BSP, BSL, DSP, ISP, RSP का योगदान

आवास भत्ते से लेकर मेडिक्लेम तक पर चर्चा

कोषाध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक कोचर जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ कंपनी सेक्रेटरी की भी डिग्री रखते हैं। उन्होंने विस्तार पूर्वक मेडिक्लेम और अन्य वित्तीय मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए आने वाले समय में मेडिक्लेम को और आकर्षक और सुविधाजनक बनाने की बात कही है।

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि वह एक ही मेडिक्लेम पॉलिसी से उसे अपनी पत्नी के आपातकालीन चिकित्सा में बहुत मदद मिली तथा बिना किसी परेशानी का उनकी पत्नी का ऑपरेशन समय पर हो पाया। इस अवसर पर बैच 2018, 2022 और 2024 के अधिकारियों ने नरेंद्र बंछोर तथा उनके पैनल पर पूरी तरह विश्वास व्यक्त किया और सहयोग का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Rashtriya Ispat Nigam Limited: आरआईएनएल के नए Director Personnel बने NTPC के अपर महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय